Saturday 24 December 2011

पीला पंजा चलने के बाद भी नही रूक पा रहा अवैध ढाबो का निर्माण




                                           
पीला पंजा चलने के बाद भी नही रूक पा रहा अवैध ढाबो का निर्माण
 तेजबीर घरौंडा
    न्यायालय के आदेश के बावजू रहा है। प्रशासन द्वारा पिछले दिनों जीटी रोड़ से लगते इन अवैध ढाबों व निर्माणों पर पीला पंजा चलाकर उनको तहस नहस कर दिया था लेकिन उनके जाते ही दोबाaरा फिर से इन अवैैध कारोबारियों ने अपने ठिकानें बनाने शुरू कर दिए है।
    गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले जिला योजनागार, तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की अगुवाई में अवैध ढाबों व अवैध निर्माणों पर पीला पंजा चलाकर उनको ध्वस्त कर दिया था और ढाबा मालिकों को ये आदेश दिए थे कि वे इस स्थान पर दोबारा से ढाबो का निर्माण न करें। लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद भी ढाबा मालिकों पर इसका कोई असर नही हुआ और उन्होने दोबारा से उसी स्थान अपना डेरा डालकर बैठ गए है।
    न्यायालयों के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ जिन लोगों ने घरौंडा से पानीपत बोर्डर तक जीटी रोड़ से तीस मीटर के दायरे में अवैध निर्माण या ढाबा बना रखा है और जिन्होने प्रशासन से इसके बनाने की परमिशन नही ले रखी है,उन ढाबो को अब गिरा दिया था। अधिकारियों का कहना था कि ढाबा मालिक कानून के नियमों का पालन करे और ऐसा कोई कार्य न करें कि प्रशासन द्वारा उन पर कोई सख्त कार्रवाई न करनी पड़े।        
    बॉक्स-
कहा जाए ढाबा मालिक-
    इस सम्बंध में जब ढाबा मालिको से बातचीत की गई तो सरकार से ढाबा बनाने की परमिशन लेने व एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि एक छोटे ढाबा मालिक के बलबूते से बाहर है। बेरोजगारी के चलते वे जीटी रोड़ पर अस्थाई तौर पर ढाबा बनाकर न सिर्फ अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है बल्कि जीटी रोड़ पर चलने वाले राहगीरों के लिए विश्राम करने व खाने पीने की सुविधा मुहैया करा रहे है।

Saturday 17 December 2011

करनाल जिला में कर्मयोगी योजना की शुरूआत

करनाल 
उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने लोगों को बेहतरीन सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में एक नई पहल करते हुए करनाल जिला में कर्मयोगी योजना की शुरूआत की है। इस योजना के अन्तर्गत सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी, जिन्हें प्रशासन नेकर्मयोगी की संज्ञा दी है, अब वे सरकारी कार्यालयों में लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करेंगे तथा सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।
श्रीमती कासनी आज यहां पंचायत भवन में हरियाणा सिविल पैंशनर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पैंशनर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। इस मौके पर उपायुक्त ने कर्मयोगी योजना को अमलीजामा पहनाते हुए 10 ऐसे कर्मयोगियों को भिन्न-भिन्न विभागों में सेवाएं देने के लिए प्रशासन की ओर से पहचान पत्र जारी किए । इसके अलावा कार्यालयों में कर्मयोगियों की अलग से पहचान के लिए एक जाकेट भी प्रदान की है, जाकेट पर कर्मयोगी अंकित है। उन्होंने कहा कि ये कर्मयोगी कार्य दिवसों के दौरान कार्यालय में आने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे तथा उन्हें सही मार्गदर्शन देंगे ताकि सूचनाओं के अभाव में कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित ना रहे।
        उपायुक्त ने सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारियों का आहवान करते हुए कहा कि वे सेवानिवृति के बाद अपने आपको बेकार न समझे, बल्कि अपनी बुद्धि, ज्ञान व अनुभव के आधार पर समाज को एक नई दिशा दें तथाअपनी सोच में परिवर्तन लाये। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सदैव परिवार व समाज के प्रेरणा-स्त्रोत होते हैं इसलिए युवा पीढ़ी को इन नागरिकों के जीवन के अनुभव का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बीमारियों से घबराना नहीं चाहिए। बीमारियां केवल बुढ़ापे में नहीं आती ये तो हर इंसान की जिन्दगी से जुड़ी हुई है। जो  व्यक्ति पैदा हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक तौर पर स्वतंत्रता से जीवन का भरपूर आन्नद लेना चाहिए और जीवन को निरर्थक न समझे। आत्म-सम्मान को जितना मजबूत करेंगे, उतना ही आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी कार्यालयों में एक अलग से खिडक़ी की व्यवस्था की हुई है ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े।
        इस अवसर पर श्रीमती कासनी ने एसोसिएशन की ओर से रखी गई अधिकांश समस्याओं व मांगों का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के पास भेजने का भरोसा दिया। उपायुक्त ने इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से 5 विशिष्ट अतिथियों को भी एक स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
        इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी बलजीत सिंह ग्रेवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रदेश में चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया कि राज्य सरकार ने बुढ़ापा पैंशन योजना, वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क नजर के चश्में, हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में वरिष्ठ महिला नागरिकों को 50 प्रतिशत नि:शुल्क यात्रा सुविधा योजना, वरिष्ठ नागरिक डे केयर क्लब, वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र योजना, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007, वरिष्ठ नागरिकों के लिए कष्ट निवारण समिति का गठन किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को पुरस्कार देने की योजना भी लागू है। इस योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों को चौधरी रणबीर सिंह सेंटीनेरियन अवार्ड, मदर टेरेसा अवार्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल अवार्ड, महात्मा गांधी पंचायत अवार्ड तथा महात्मा ज्योति फुल्ले लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड के तहत एक-एक लाख रुपये की राशि का नकद ईनाम दिया जाता है। 
        कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष एच.पी.बबर ने आए हुए अतिथिओं का स्वागत किया तथा मुख्यातिथि को अपना मांग-पत्र सौंपा। उन्होंने अपने सम्बोधन में पैंशनरों की मांग को प्रमुखता से उठाया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में समाजसेवी एस.पी.चौहान, एडवोकेट सुरेश खन्ना, एसोसिएशन के पदाधिकारी एच.एल.रत्ता, एम.आर. बंसल, महासचिव इंजीनियर आर.के.सिक्का, अर्पणा अस्पताल की मेडिकल सुपरिन्टेन्डेट डाक्टर तनु गोयल व प्रशासक कर्नल मनप्रीत, ब्रहमकुमारी आश्रम के प्रतिनिधि मेहर चंद  शामिल थे। इस अवसर पर एसोसिएशन के पेटर्न आर.के.गर्ग, कोषाध्यक्ष पूर्ण चावला, अशोक चावला, सी.पी.दुआ, एच.आर.सेठी, सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र प्रताप व एस.के.गोयल, एस.एन.विज, रामभज चुघ, जिला समाज कल्याण विभाग के लेखाकार जोगी राम सहित पंजाब, हिमाचल व हरियाणा प्रदेश के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
     

प्रभु यीशु ने सारी दुनिया के लिए अमन, चैन और शान्ति का सन्देश दिया:कासनी

 कम्बोज, अनेजा. करनाल
            उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने कहा कि प्रभु यीशु ने सारी दुनिया के लिए अमन, चैन और शान्ति का सन्देश दिया। श्रीमती कासनी आज सेक्टर 12 हुडा ग्राऊंड में यूनाईटेड क्रिशचन एसोसिएशन द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा का शुभारम्भ करने उपरांत उपस्थित समूह को सम्बोधित कर रही थी। श्रीमती कासनी ने शोभायात्रा का शुभारम्भ केक  काटकर किया।  उन्होंने कहा कि हमें ऐसे महापुरूषों के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर हमें देश की एकता व अखण्डता को बनाए रखने के लिए मजबूती से कार्य करना चाहिए ताकि आतंकवाद जैसी गम्भीर समस्या का मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यीशु ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और लोगो को सम्मानजनक ढंग से जीवन जीने का रास्ता दिखाया। 
 
उन्होंने कहा कि सब धर्म एक हैं, आपस में भाईचारे से रहना चाहिए तथा आसपास का वातावरण सुन्दर रखना चाहिए। उन्होंने कन्याभ्रूण हत्या के बारे में बोलते हुए कहा कि यह एक घिनौना अपराध है और हम सबको शपथ लेनी चाहिए कि न तो कन्याभ्रूण हत्या करेंगे और न ही होने देंगे।
        शोभायात्रा में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे वरिष्ठ प्राध्यापक व समाजसेवी डाक्टर बालकृष्ण कौशिक ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता के कल्याण का संदेश दिया था, हमें ऐसे महापुरूषों के दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। 

    शोभायात्रा में एसोसिएशन के प्रधान पादरी जोशवा  एनबालागन ने बताया कि इस शोभा यात्रा में भगवान यीशु की जीवन शैली और चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। यह शोभा यात्रा सेक्टर 12 हुडा ग्राऊंड से शुरू होकर, माल रोड चर्च पर सम्पन्न हुई। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस शोभा यात्रा में जगह-जगह पर धार्मिक गीतों, वचनों और प्रार्थनाओं द्वारा करनाल व समस्त भारत के लोगों के लिए शांति, प्रेम-भाव, सुख-समृद्धि, जन-कल्याण और हर प्रकार की उन्नति की कामना की गई।
        इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती कासनी को एसोसिएशन द्वारा स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। शोभायात्रा में एसोसिएशन के उप-प्रधान आर.के.जॉन, सचिव मोरिस पी.लाल, महासचिव वी.बी.बत्रा, नरेश पॉल, सतपाल, किरन पाल और पी.आर.नाथ सहित भारी संख्या में क्रिशचन समुदाय के लोग उपस्थित थे।

इंडोक्राईन का शुभारंभ कर 180 मरीजों को दिया नि:शुल्क परामर्श

घरौंडा:-  प्रवीन/तेजबीर
    आयुर्वेद धाम में चल रहे स्वास्थ्य पखवाड़े तहत इंडोक्राईन क्लीनिक का शुभारंभ किया गया।  इसके तहत शुगर, मोटापा व थायराईड के रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिए गए। इस क्लीनिक में लगभग 180 मरीजों की जांच की गई।
 
आयुर्वेद धाम में इंडोक्राईन क्लीनिक का शुभारंभ कर शुगर, मोटापा व थायराईड से पीडि़त रोगियों को आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. अमित नाकरा द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिए गए। उन्होने कहा कि ऐसी बीमारियों से बचने के लिए अपने स्वास्थ्य व खान पान पर ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि आज के रहन सहन व खान पान की वजह से आम जन शुगर, मोटापा व थायराईड जैसे गंभीर रोगों का शिकार हो जाता है।
    आयुर्वेद धाम के निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि आयुर्वेद धाम में स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत जो नि:शुल्क कैम्प लगाए जा रहे है। उन कैम्पों से सैकड़ों लोग लाभ उठा रहे है। स्वास्थ्य पखवाड़े में मरीजों की तादाद काफी बड़ी है। इस कैम्प में मोटापा, शुगर व थायराईड से ग्रसित लगभग 180 मरीजों की जांच की गई और वीएचसीए पैथ लैब में लगभग 120 मरीजों की नि:शुल्क शुगर जांच की गई और मरीजों को इन बीमारियों से बचने के तरीके बताए गए। उन्होने कहा कि मरीजों को ऐसी गंभीर बीमारियों से बचने के लिए समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए।
    इस मौके पर शैलेंद्र बाल्दी, विक्रम, शशिकांत, प्रीति, संजय आदि उपस्थित रहे।

गायक कृष्ण सांवरा को अपनी मंजिल पाने मेंआर्थिक रूप से आ रही है परेशानी


घरौंडा:-  प्रवीन/तेजबीर
    संगीत की दुनिया में कई बड़े-बड़े कार्यक्रमों में पूरी धूम मचा कर जिले का नाम रोशन कर चुका कृष्ण सांवरा की आवाज को आर्थिक तंगी के कारण अपनी मंजिल पर पहुँचने में काफी परेशानी हो रही है लेकिन संगीतकार कृष्ण सावरा ने कहा कि संगीत की दुनिया में अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करके ही रहेगा। उन्होनें कहा कि कई बड़े नेताओं के कार्यक्रमो में नेताओं ने हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया लेकिन कोई सहायता नही मिली।
    स्टोण्डी निवासी कृष्ण सावरा का पिता फुला राम गांव के  ही कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर लोगों का मनोरंजन करता था। कृष्ण सावरा ने 12 वर्ष की आयु में अपने पिता की प्रेरणा तथा देश व प्रदेश में विख्यात हो चुके सुभाष की प्रेरणा से संगीत की दुनिया में कदम रखा। उसने संगीत की दुनिया मे अच्छी धूम मचा दी और 16 कैसेटो में अच्छी भूमिका निभाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बनी फिल्म किसान का टाईटल गीत गया, छोरा दिलदार, जिन्दाबाद जवानी जैसी हरियाणी फिल्मों में अपना अच्छा प्रर्दशन कर चुका है और हाल ही में मैं तो पागल हो गया देख तेरे गोरे रंग न व पतली कमर टुट जायेगी तेरी जैसी कैसेटो में अपने जलवे बिखेरे है जोकि शीघ्र ही बाजार में आ रही है।
    संगीतकार कृष्ण सावरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पिता फुला राम व सुभाष शर्मा की प्रेरणा से संगीत की दुनिया में आया और पूरी मेहनत से अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन करने की पूरी चाह लेकिन अपनी मंजिल पाने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति सामने आकर खड़ी हो जाती है लेकिन उनका कहना है कि संगीत की दुनिया में पांव जमाने के लिए हर प्रकार से कोशिश करेगा।         उन्होनें बताया कि दिल्ली में आयोजित दिल्ली की खोज के कार्यक्रम में वॉयस आफॅं दिल्ली में प्रथम स्थान का खिताब जीता है तथा रोहतक में आयोजित रफी नाईट में भी प्रथम स्थान हासिल किया है जिसमें प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिहं हुड्डा की धर्मपत्नी श्रीमति आशा हुड्डा व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत दी थी और उन्होने मेरे संगीत से प्रसन्न होकर हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया था और उन्होने उम्मीद जताई थी कि संगीत की दुनिया  में आने व आगे बढऩे में मेरी पूरी मदद करेगे।
    उन्होने कहा कि शीघ्र ही बाजार में आ रही कैसेट मैं तो पागल हो गया देख तेरे गोरे रंग ने व पतली कमर  टुट जायेगी तेरी में अलग से संगीत का जलवा है और उन्होने पूरी उम्मीद है कि ये कैसेट बाज़ार में पूरी धूम मचायेगी।

Friday 16 December 2011

एसडीएम कार्यालय का बिल नहीं भरने से कटा बिजली कनेक्शन।

इन्द्री ब्यूरो
 एसडीएम कार्यालय का काम ठप हो गया है। बिजली का बिल नहीं भरने पर कार्यालय का बिजली कनेक्शन कट गया है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम कार्यालय पर क ई महीने का बिजली बिल बकाया होने पर यह कार्रवाई हुई है। शुक्रवार के दिन कुछ कामों को जनरेटर चलाकर निपटाया गया। 
                      सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय पर बिजली विभाग का लाखों रूपए बिजली का बिल बकाया है। कई महीने बिल नहीं भरने के कारण कार्यालय पर लाखों रूपए बिल बन गया है। बिजली बिल जमा नहीं करवाने पर बिजली विभाग ने एसडीएम कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से कार्यालय के जरूरी काम प्रभावित हुए हैं। शुक्रवार को काफी लोगों को बिना काम ही वापिस लौटना पड़ा है। क्योंकि कार्यालय में अधिकतर कागजी काम कम्यूटर से किए जाते हैं। लेकिन बिजली कनेक्शन कटने से अनेकों काम रूक गए। कुछ कामों को करने के लिए जनरेटर का सहारा लिया गया। लेकिन जनरेटर की तेज आवाज ने भी लोगों की नाक में दम करके रखा। सवाल ये है कि जब उपमंडल कार्यालय का ये हाल है तो आम आदमी से क्या उम्मीद की जा सकती है। बिजली विभाग की भी इस मामले में ढि़लाई रही, क्योंकि अगर किसी आम आदमी के बिजली बिल रूक जाते हैं तो विभागीय नुमांइदें उसका मीटर तक उतार ले जाते हैं। लेकिन एसडीएम कार्यालय पर तो कई महीने का बिल बकाया है। बिजली विभाग ने कार्रवाई को कई महीनें बाद अंजाम दिया। 
एसडीएम कार्यालय के एक कर्मचारी ने बताया कि पीछे से बजट नहीं आने के कारण बिजली बिल रूक गया है। उन्होंने बताया कि करीब छह-सात महीनें से भी ज्यादा दिनों का बिल रूका है। जब इस बारे मे बिजली विभाग के एसडीओ एसबी गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीरवार को एसडीएम कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, क्योंकि  उनके विभाग का एक लाख 41 हजार रूपए बिजली का बिल रूका हुआ है। जो एसडीएम कार्यालय द्वारा जमा नहीं करवाया गया है। 

आंदोलन वापस लेने के लिए रकम की पेशकश: रामदेव

नई दिल्‍ली
योग गुरु बाबा रामदेव का दावा है कि उन्हें जून के आंदोलन को वापस लेने के लिए बड़ी रकम की पेशकश की गई थी. वह यह भी कह रहे हैं कि उन्हें सरकार की तरफ से एक मंत्री ने यह पेशकश दी थी. हालांकि रामदेव अब भी उस मंत्री का नाम नहीं बता रहे हैं.|
बाबा रामदेव के मुताबिक, 'मुझे आंदोलन वापस लेने के लिए सरकार की तरफ से पैसों का प्रस्‍ताव आया, लेकिन मैं अभी से नाम नहीं बताऊंगा क्‍योंकि इस समय उसका औचित्‍य नहीं है. मैं लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री का नाम भी बताऊंगा और यह भी बताऊंगा कि किस जगह मुझे प्रस्‍ताव दिया गया था |
रामदेव का यह बयान बड़ा मुद्दा बन सकता है. लेकिन सवाल यह है कि रामदेव अब तक चुप क्यों थे? आखिर रामदेव उस केंद्रीय मंत्री का नाम क्यों नहीं बता रहे हैं जिसने उन्हें पेशकश की? आखिर इस बात का एलान 2014 के चुनाव के पहले करने के पीछे मंशा क्या है? 
हालांकि रामदेव के दावे में कितना दम है इस पर सवाल इसलिए उठता है क्योंकि उन्होंने इससे पहले भी इसी तरह का एक दावा किया था |
उन्‍होंने कहा था, 'भ्रष्‍टाचार इस देश में बुरी तरह से फैल गया है. हम लोगों की भलाई के लिए वहां (उत्तराखंड) धर्मशाला खोलना चाहते थे. हमने आवेदन पत्र लगाया तो एक मंत्री ने हम से ही दो करोड़ रुपये की रिश्‍वत मांगी. मैं सीधे मुख्‍यमंत्री के पास गया और इसकी शिकायत की तो उन्‍होंने कहा कि हां, यह सही नहीं हुआ उन्‍हें आप से सीधे पैसे नहीं मांगकर डोनेशन के नाम पर पैसे मांगने चाहिए थे |
रामदेव ने उत्तराखंड के उस मंत्री का नाम अब तक नहीं बताया और न ही यह बताया कि उस वक्त उत्तराखंड का मुख्‍यमंत्री कौन था ?
इस बीच रामदेव के अनशन पर पुलिस कार्रवाई के मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार वकील राजीव धवन ने कोर्ट से कहा है, 'सरकार ने चार जून को रामदेव के आंदोलन पर कार्रवाई की पूरी योजना तैयार कर रखी थी, लेकिन रामदेव और सरकार के बीच बातचीत की वजह से इसे पहले टाल दिया गया था. सरकारी कार्रवाई इसलिए की गई ताकि रामदेव और अन्ना का आंदोलन मिलकर बड़ा रूप न ले ले. सरकार ने पूरी स्क्रिप्ट के मुताबिक यह कार्रवाई की. पहले तो गृह मंत्रालय ने रामदेव को खतरा बताते हुए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी और फिर यह कार्रवाई की.|
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 4 जून की रात रामलीला मैदान में रामदेव के समर्थकों पर अचानक कार्रवाई की थी. इसके बाद रामदेव को विमान से देहरादून भेज दिया गया था. हालांकि दिल्ली पुलिस यह कहती रही है कि कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि उसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था.|

पहली आधुनिक कम्प्युटराइज़ पैथ लैब का शुभारम्भ

घरौंडा- प्रवीन/तेजबीर
      आयुर्वेद  धाम में वीएचसीए पैथ लैब का शुभारम्भ वैद्य हरीकृष्ण अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। पैथ लैब के संचालक जोगिंद्र बाल्दी व शलेंद्र बाल्दी ने बताया कि घरौंडा में इस तरह की ये पहली लैब है। जिसमें सभी प्रकार की लैब टेस्ट की सुविधाएं रहेगी।

 
आयुर्वेद धाम के निदेशक डाक्टर मुकेश अग्रवाल ने प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वीएचसीए लैब अत्यंत आधुनिक उपकरणों से सभी प्रकार के टेस्ट जैसे थायराइड, लीवर फंक्शन टेस्ट, कीडऩी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, एचआईवी इत्यादि टेस्टो को करने में सक्षम है तथा यहां के रोगियों के लिए एक वरदान स्वरूप ही है। इस लैब का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि रोगियों को टेस्ट करवाने के लिए घरौंडा से दूर नही जाना पड़ेगा। उन्होने कहा कि आयुर्वेद धाम द्वारा स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें मानसिक रोगियों, बालों, शुगर, मोटापा, थायराईड, पंचकर्म, ज्योतिष तथा आंखों के नि:शुल्क परामर्श कैम्प लगाए जा चुके है।    
    इस मौके पर डा, विनोद गुप्ता, डा. राजेश गर्ग, डा. अमित नाकरा, विक्रम बावा, प्रीति, संजय, संदीप, शशिकांत इत्यादि मौजूद रहे।

Thursday 15 December 2011

20 दिसंबर को जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगें आईबीएसपी के कार्यकर्ता।

20 दिसंबर को जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगें आईबीएसपी के कार्यकर्ता।      


इंद्री, सुरेश अनेजा:
इंडियन बहुजन संदेश पार्टी के युवा नेता मुकेश ग्रोवर ने कहा कि 20 दिसबंर को पिछड़ा वर्ग के कोटे के साथ कांग्रेस सरकार द्वारा जो छेड़छाड़ की जा रही है। जिसमें सरकार द्वारा जाटों को आरक्षण देने की बात कही जा रही है। उन्होंने ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि किसी एक विशेष जाति की बजाए सभी स्वर्ण समाज के गरीबों को आर्थिक आधार पर पूर्व कोटे से छेड़छाड़ किए बिना अलग से आरक्षण दिया जाए। ग्रोवर ने पत्रकारों से बातचीत की।
            ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ उनकी पार्टी 20 दिसंबर को जिला उपायुक्त पर प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सौंपेगी। प्रदर्शन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा कांता आलडिय़ा शामिल होंगी। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कर्मपाल चोपड़ी व पूर्व जिला युवा उपाध्यक्ष महेंद्र सैन ने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व स्वास्थ्य के अधिकार उनको बाबा साहेब भीम राव अंबेडर द्वारा निर्मित सविधान में मिले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार व प्रशासन अपने चेहतों को सरकारी योजनाओं को लाभ देते हैं।
इस मौके पर अशोक कश्यप, राजू परोचा, रामफल, गीता, कृष्णा, जयभगवान व सतीश मौजूद रहे।


एक बच्चे की  जान बचाने वाली बहादुर बच्चियों को स्कूल में किया सम्मानित।
इन्द्री, सुरेश अनेजा :
उपमंडल के मनक माजरा गादियां गांव के स्कूल में गांव की दो बहादुर बच्चियों को सम्मानित किया गया। गांव की कोमल व सिमरन ने चार दिन पहले मासूम बच्चे सूरज को होद के पानी में डूबने से बचाया था। इन बच्चियों की बहादुरी को देखते हुए ग्राम पंचायत ने भी उनको सम्मानित करने की बात कही है। स्कूल में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में ग्राम सरंपच बलबीर चंदेल मुख्य अतिथि रहे।
          11 दिसबंर को सोहन का बेटा सूरज पड़ोस में पशुओं के बाड़े में खेल रहा था। जब वह पानी की गहरी होद पर चढक़र दीवार से कुछ सामान उठाने लगा तो पानी के होद में गिर गया। सूरज की चीख पुकार सुनकर पहली कक्षा में पढऩे वाली लडक़ी कोमल व सिमरन ने बहादुरी का परिचय देते हुए सूरज को पानी में डूबने से बचा लिया। उनके इस सराहनीय कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।             
         सरपंच बलबीर ने कहा कि लड़कियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं। लड़कियों को आगे बढऩे के अवसर देने चाहिए। जो कार्य उनके गांव की मासूम ने बच्चियों किया है। इसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ये लड़कियां उन लोगों के लिए मिसाल हैं, जो लोग कन्याभ्रूण हत्या करवाते या करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी लड़कियों के मां-पिता को उनपर गर्व होना चाहिए।
        कार्यक्रम में बोलते हुए  प्राथमिक स्कूल इंचार्ज अजीत ने कहा कि कोमल व सिमरन ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बच्चे की जान बचाकर एक मिसाल कायम की है। इन लड़कियों ने पुरे गांव का सिर गर्व से ऊंचा किया है। इन लड़कियों को उनकी बहादुरी के लिए आज सम्मानित किया गया है। ताकि अन्य बच्चे इन बहादुर लड़कियों से प्रेरण लें और इन लड़कियों को हौंसला बढ़े। सिमरन के पिता सतीश व कोमल के पिता गुलाब ने कहा कि उनको इन लड़कियों की बहादुरी पर फक्र है।
इस मौके पर अध्यापक अजीत, मोहन, सुमनकुमार, सतीश व गुलाब मौजूद रहे।            

Sunday 11 December 2011

रामस्वरूप जांबाज की पत्नी की शौक सभा

करनाल
            हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पंडित रामस्वरूप जांबाज की पत्नी की शौक सभा में शरीक होकर स्वर्गीय श्रीमती संतोष देवी को श्रद्धाजंलि दी । इस दुख की घडी में शौककुल परिवार को संात्वना दी। उन्होंने कहा कि संतोष देवी का जीवन एक समाज सेवी की तरह रहा। मिलनसार व्यक्तित्व की धनी संतोष देवी ने समाज सेवा के साथ-साथ न केवल परिवार को अच्छे संस्कार दिये बल्कि एक सफल गृहणी का जीवन व्यतीत किया। जो किसी प्रेरणा से कम नही है। इस शौक सभा में जांबाज के परिवार में डाक्टर सत्यबीर शर्मा, डाक्टर मांगे राम शर्मा, चांदस्वरूप शर्मा, सुरजस्वरूप शर्मा, गोपाल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, नारायण दत्त शर्मा, जयपाल सरपंच, ज्ञानी राम व रमेश पराशर ने आये हुए लोगों की सांत्वना स्वीकार की।
    शौक सभा में उनके साथ करनाल के सांसद  अरविन्द शर्मा, करनाल की विधायक श्रीमती सुमिता सिंह, असंध के विधायक जिलेराम शर्मा, पुर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलहाकार प्रोफेसर विरेन्द्र सिंह, उपायुक्त नीलम पी. कासनी, करनाल रंेज के आई.जी. बलबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य, पुर्व विधायक जयसिंह राणा, जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूमसी, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र नरवाल, पुर्व विधायक कृष्णा पंडित, पुर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता, पुर्व  केन्द्रीय मंत्री आई.डी. स्वामी, पुर्व मंत्री शशी पाल मैहता, पुर्व मंत्री वेदपाल, पुर्व मंत्री भीम सैन मेहता, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रमेश सैनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश चौधरी  सहित सामाजिक,धार्मिक व ऐच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ  हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
    दूसरी ओर मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने इन्द्री विधान सभा क्षेत्र के गांव सगोही में जाकर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अंग्रेज सिंह सैनी के भाई व पुर्व सरपंच महासिंह सैनी के बेटे नरेश उर्फ बोबी 32 वर्षीय की 7 दिसम्बर को सडक़ दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने इस दुख की घडी में परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए कहा कि प्राकृति के सामने किसी का कोई जोर नहीं चलता, उसके सामने सब छोटे है। इस दुख की घडी में क्षेत्र के हजारों लोगों के अलावा कांग्रेस के उक्त विधायक, पुर्व विधायक, अधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता तथा उत्तर प्रदेश के बसपा से राज्य सभा सदस्य राजपाल सैनी व स्थानीय कांग्रेसी नेता अंमी चंद काम्बोज व नाहर सिंह संधू, रणसिंह सैनी, गांव के सरपंच पति सुरेश, बीबीपुर के सरपंच रमेश सैनी, रामशरण सैनी, बालकिशन सैनी, गुरनाम सैनी सहित अन्य लोगों ने परिवार को सांत्वना दी।   


काम्बोज,अनेजा करनाल
            हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने सैक्टर 6 स्थित हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य रामशरण भोला के निवास स्थान पर  प्रैस वार्ता में कहा कि रतिया विधान सभा क्षेत्र से हुई कांग्रेस की जीत से प्रदेश में नये राजनैतिक समीकरण की शुरूआत हो गई है। रतिया क्षेत्र के लोगों ने जात-पात और किसी सम्प्रदाए  की राजनिति से ऊपर उठ कर विकास के नाम पर वोट दिये और कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को भारी मतों से विजय बनाया।
        मुख्यमंत्री हुडडा  रामशरण भोला की बेटी प्रीति और उनके दामाद राजेश कुमार को शादी उपरान्त आर्शिवाद देने के लिए यहां पहुंचे थे। उन्होंने  आर्शिवाद देते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार के बंधन व्यवस्था का अहम हिस्सा है जिसका निर्वाह नैतिक और सामाजिक    मूल्य की सार्थक परिणती से होता आया है। उन्होंने नवदंपति के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
        प्रैस द्वारा पुछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा  कि इनेलो प्रमुख औम प्रकाश चौटाला स्वयं कहते रहे है कि रतिया विधान सभा क्षेत्र से जिस पार्टी का उम्मीदवार विजय हासिल करेगा। भविष्य में उसी पार्टी की प्रदेश में सरकार होगी। प्रदेश की जनता भविष्य में उनके कथन को अवश्य सिद्ध कर देगी। पत्रकारों द्वारा पुछे गये इस सवाल के जवाब में कि समाज सेवी अन्ना हजारे एक दिन का संाकेतिक अनशन कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतन्त्र में सभी को विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए गन्ने के भाव में 11 रूपये वृद्धि की गई है। प्रदेश में अब गन्ने का भाव 231 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है।
        इस मौके पर करनाल की विधायक श्रीमती सुमिता सिंह, असंध के विधायक जिलेराम शर्मा, पुर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सहलाकार प्रोफेसर विरेन्द्र सिंह,करनाल रेंज के आई.जी. बलबीर सिंह, उपायुक्त नीलम पी. कासनी, उपमंडलाधीश मुकुल कुमार, पुर्व विधायक जयसिंह राणा, जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूमसी, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र नरवाल, राजेन्द्र कल्याण, रमेश चौधरी, निर्मल कल्याण,सुशील भटट व ललित बुटाना आदि उपस्थित थे।

भ्रष्ट्राचार विरोधी मोर्चा की मीटिंग में स्थानीय गैस एजेंसी की मनमानी का मुद्दा छाया। फोटो समाचार


काम्बोज,अनेजा इन्द्री
 भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा इंद्री की मीटिंग देवी मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वेदभूषण शर्मा ने की। बैठक में सामाजिक बुराईयों पर चर्चा की गई और स्थानीय गैस एजेंसी की मनमानी पर रोष प्रकट किया गया। 18 दिसंबर को देवी मंदिर में 11 बजे मोर्चा की आपात मीटिंग बुलाई है। बैठक में मोर्चा ने अन्ना हजारे की नितियों का समर्थन किया। 
               बैठक को संबोधित करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता अनुज ने कहा कि आरटीआई के तहत इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की विपणन शाखा से उन्होंने कार्पोरेशन व एजेंसी के बीच करार की सूचना प्राप्त की है, जिसके अनुसार इंडियन ऑयल कार्पोरेशन व स्थानीय गैस एजेंसी के बीच जो करार है, उस करार में उपभोक्ता को उसी नंबर का गैस सिलेंडर देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय गैस एजेंसी नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि करार में बिंदू चार में बताया गया है कि एजेंसी भरे हुए गैस सिलेंडर तथा खाली सिलेंडरों को उपभोक्ताओं के घरों तक अपने खर्चे पर पहुंचाएगा। जबकि बहुत से ग्रामीण क्षत्रों से संबंधित उपभोक्ताओं को स्वंय एजेंसी गोदाम में घंटो लाईन में लगना पड़ता है। करार में स्पष्ट लिखा गया है कि अगर एजेंसी मालिक कंपनी के तय रेटों से ज्यादा वसूलता है तो उसपर कंपनी नियमानुसार कार्यवाही करेगी।
    इस विषय पर चर्चा करते हुए मोर्चा के सदस्यों ने एजेंसी मालिकों की मनमानी के बारे में कार्पोरेशन को अवगत करवाने की बात कही और 18 तारीख को मोर्चे की होने वाले बैठक में इस विषय पर मोर्चा कोई निर्णय ले सकता है।
              रामप्रशाद ढ़ांडा ने कहा कि मोर्चा की ही सफलता रही है कि अब एजेंसी मालिक गोदाम से गैस सिलेंडर ेलेने पर उपभोक्ताओं को आठ रूपए वापिस करता है, इससे पहले वह ये आठ रूपए डकार जाते थे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हलके के हर गांव या शहर में सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएं। इस मौके पर रामप्रशाद, अरुण कुमार, जरनैल सिंह, राजेश चौगांंवा, बलबीर हंसू माजरा, गुरनाम कै हरबा, सोमपाल व नरेंद्र ने बैठक को संबोधित किया।
                                                                                     
    

Tuesday 6 December 2011

प्रदेश सरकार किसानों के साथ कर रही है भेदभाव

प्रदेश सरकार किसानों के साथ कर रही है भेदभाव  
                           प्रवीन /तेजबीर घरौंडा
    भारतीय किसान युनियन की मासिक बैठक हर्बल पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान चौधरी रकमसिंह ने की। किसान युनियन ने कृषि बीमा योजना का विरोध किया।
    खंड प्रधान रकम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ भेदभाव की नीति बरत रही है। उन्होने कहा कि कृषि बीमा योजना किसानों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है। किसानों के शुभचिंतक प्रदेश मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गन्ने के दाम 11 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर किसानों के साथ मज़ाक किया है। जबकि दूसरे पड़ौसी प्रदेशो में गन्ने के दाम 40 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाए है और इसके साथ ही बासमती धान के दामों में भी पिछले वर्ष की अपेक्षा बहुत ज्यादा कमी आई है। पिछले वर्ष बासमती धान के दाम 2800 रुपए प्रति क्विंटल था लेकिन इस वर्ष का भाव 1200 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल कर किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है।
    उन्होने सरकार से मांग की कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2200रुपए प्रति क्विंटल किया जाए और जिन किसानो के ट्रांसफार्मर चोरी या खराब हुए है, उनके ट्रांसफार्मर शीघ्र ही ठीक किए जाए या बदले जाए।
    उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी, 2012 को शहीदी दिवस निसिंग में मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि किसान युनियन को मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव में कमेटियों का गठन किया जाएगा।
    इस मौके पर जयपंवार, पृथ्वी सिंह, लाभ सिंह, मांगेराम, राजबीर सिंह, केदार सिंह, सूबे सिंह, सूरत सिंह, राजबीर सिंह सहित किसान युनियन के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

निरक्षरता को दूर करने के लिए किया सर्वेक्षण

                                       

घरौंडा:  डा. अम्बेडकर युवा मंडल एवं साक्षर भारत मिशन के तत्वाधान में गांव रायपूर जाटान में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा संबंधित विभिन्न आंकड़े प्राप्त करना है। ताकि भविष्य में निरक्षरता को दूर करने के लिए उचित प्रबंध किए जा सके।
   डा. अम्बेडकर युवा मंडल के अध्यक्ष संजय मसानी ने ग्रामीणो से उचित एवं सही जानकारी देने का आह्वान करते हुए कहा कि संरक्षक को मिली सही जानकारी निरक्षर ग्रामीणों के लिए लाभप्रद होगी। सर्वेक्षण से उन्हे निरक्षरता ही नही अपितु सही ग्रामीण जनसंख्या, लिंग अनुपात और वोट संख्या की जानकारी भी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान मंडल के सदस्य घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और सही आंकड़े एकत्रित करने के बाद निरक्षर लोगों के लिए गांव में ही उचित शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
    साक्षरता मिशन के सदस्य जसबीर सिंह चौहान ने कहा कि यह सर्वेक्षण निरक्षर लोगों की जानकारी हेतू अतिआवश्यक है। सर्वेक्षण के बाद जल्द ही कक्षाएं शुरू की जाएगी।
    इस मौके पर संरक्षक राहुल, रवि राठी, रवि ठाकुर, अजय, संजय कश्यप, श्यामलाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
   

Monday 5 December 2011

रतिया के लोगों को एक जुझारू विधायक मिला है:राजेन्द्र

दीपक पांचाल असन्ध
        बहादुरगढ़ से विधायक राजेन्द्र जून ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी राजनैतिक पार्टी के लिए आक्सीजन का काम करते हैं। जो नेता कार्यकर्ताओं का मान सम्मान नही करता उसे राजनिति में आने का कोई हक नही है।
     राजेन्द्र जून असन्ध के गांव कुड़लन में जून गोत्र के लोगों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि किसी भी दल का व्यक्ति लोगों को बहकाकर कुछ देर के लिए तो चुनाव जीत सकता है लेकिन जनता उसी को सर आँखों पर बैठाती है जो किसी एक जाति,वर्ग यां समाज का न होकर निस्वार्थ भाव से पूरी जनता के विकास के लिए कार्य करे। उन्होने कहा कि रतियां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत से जंहा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथ मजबूत हुए हैं वहीं रतिया के लोगों को एक जुझारू विधायक मिला है। उन्होने आशा व्यक्त की कि नवनिर्वाचित विधायक आम जनता के दुख दर्द को समझ इलाके के विकास के लिए कार्य करेंगे। इससे पूर्व गांव कुड़लन में पंहुचने पर ब्लाक समिति चेयरमैन जयवीर जून,राजेश जून,मास्टर रणधीर सहित अन्य ग्रामीणों ने फूल मालाओं,गदा व पगड़ी भेंट कर विधायक का स्वागत किया। विधायक के साथ बहादुरगढ़ नगर परिषद व जिला परिषद सहित कांग्रेस पार्टी के सौ के करीब कार्यकर्ता भी कुड़लन गांव में आए।
इस अवसर पर केके मलिक,आजाद राठी,युवराज छिल्लर,राजेश जून,जयवीर जून,राममेहर,जयवीर जून,बलविन्द्र,भीम सिंह,जोगी राम,सुनील सिंधड़,रघुबीर सरपंच,तेजबीर,महेन्द्र जून,राममेहर सरपंच सहित अन्य ग्रामीण मौजुद थे।

जनता ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस भी जनता के अहसान चुकाएगी।

 इन्द्री
रतिया की जनता ने कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से विजय दिलाकर  साबित कर दिया है कि हरियाणा में जनकल्याणकारी सरकार काम कर रही है और प्रदेश की जनता विकास को प्राथमिकता देती है। यह बात पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमी चन्द काम्बोज  ने रतिया से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की जीत के बाद अपने फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मिठाई बांट  कर खुशी का इजहार किया।
उन्होनें  ने कहा कि विपक्षी दलों ने रतिया  हलके का 29 साल तक प्रतिनिधित्व किया लेकिन इस हलके की कभी भी विधानसभा में मांग नहीं उठाई। फिर भी उन्होंने इस हलके का खुद को प्रतिनिधि मानते हुए क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए अनेक योजनाएं दी। अब जबकि रतिया विधानसभा की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस भी जनता के अहसान चुकाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हाथ क्षेत्र की जनता ने थामा है, कांग्रेस भी उनकी उम्मीद पर खरा उतरेगी।  उन्होंने कहा कि जरनैल सिंह  क्षेत्र का विकास करेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, रोजगार की दिशा में भी आने वाले दिनों में मजबूती के साथ काम किया जाएगा।

 रतिया उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त होना दर्शाता है कि आदमपुर से बाहर हजकां-भाजपा संयुक्त गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है। जहां तक इनेलो का संबंध है इसका जनाधार गिर चुका है। विशेष बात यह है कि गरीब वर्ग, दलित हो या पिछड़ा वर्ग उन्होंने इनेलो को पूर्णतया नक्कारा है और कांग्रेस में अपनी आस्था जताई है जिसका प्रमाण यह है कि रतिया में इनेलो ने अपनी जीती हुई सीट बुरी तरह से खोई है।
आदमपुर उपचुनाव बारे उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस न सिर्फ तीसरे नंबर पर रही थी अपितु इसने जमानत भी खोई थी और जमानत बचाने के लिए अतिरिक्त इसे चार हजार वोटे चाहिएं थीं, लेकिन इस चुनाव में आदमपुर में जहां कांगेस की वोटें दोगुनी हुई हैं वहां लोकदल-हजकां दोनों की वोटें पहले की तुलना में घटी हैं, विशेषकर बीसी,एससी लोगों ने दोबारा कांग्रेस का दामन थामा है। अगर हम वहां लगातार मेहनत करें तो आगामी चुनाव में कांग्रेस वहां विजयी होना निश्चित है।  हल्का आदमपुर शुरू से ही भजनलाल परिवार के कब्जे में रहा है, मुद्दत के बाद रतिया कांग्रेस ने जीता है, लोगों ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में अपनी आस्था जताई है। 

निरक्षरता को दूर करने के लिए किया सर्वेक्षण

घरौंडा:(प्रवीन/तेजबीर)
    डा. अम्बेडकर युवा मंडल एवं साक्षर भारत मिशन के तत्वाधान में गांव रायपूर जाटान में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा संबंधित विभिन्न आंकड़े प्राप्त करना है। ताकि भविष्य में निरक्षरता को दूर करने के लिए उचित प्रबंध किए जा सके। डा. अम्बेडकर युवा मंडल के अध्यक्ष संजय मसानी ने ग्रामीणो से उचित एवं सही जानकारी देने का आह्वान करते हुए कहा कि संरक्षक को मिली सही जानकारी निरक्षर ग्रामीणों के लिए लाभप्रद होगी। सर्वेक्षण से उन्हे निरक्षरता ही नही अपितु सही ग्रामीण जनसंख्या, लिंग अनुपात और वोट संख्या की जानकारी भी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान मंडल के सदस्य घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और सही आंकड़े एकत्रित करने के बाद निरक्षर लोगों के लिए गांव में ही उचित शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
    साक्षरता मिशन के सदस्य जसबीर सिंह चौहान ने कहा कि यह सर्वेक्षण निरक्षर लोगों की जानकारी हेतू अतिआवश्यक है। सर्वेक्षण के बाद जल्द ही कक्षाएं शुरू की जाएगी।
    इस मौके पर संरक्षक राहुल, रवि राठी, रवि ठाकुर, अजय, संजय कश्यप, श्यामलाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
  

Thursday 1 December 2011

पुलिस-भीड़ की झड़प में दो की मौत, 16 घायल

कोलकाता
पश्चिम बंगाल के 24 परगना में पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए |.बताया जाता है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एक अभियान के दौरान पुलिस और गांववालों के बीच हिंसक झड़प हो गई. हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि फायरिंग के लिए स्‍थानीय लोग जिम्मेदार नहीं है |.
खबर के मुताबिक दक्षिण 24 परगना जिले में पुलिस भीड़ से भिड़ गई, जिसमें एक महिला और 14 साल की लड़की की मौत हो गई|.
इस घटना में सात-आठ पुलिसवालों को मिलाकर घायलों की तादाद 16 के आसपास है, जिन्हें कोलकाता नेशनल मेंडिकल कॉलेज और डायमंड हार्बर अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.| बताया जाता है कि मंदिर बाजार इलाके मे बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली विभाग के कर्मचारी अवैध कनेक्शन काटने गए थे कि तभी गांववालों से उनकी तकरार हो गई और देखते ही देखते मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गई | भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. आरोप है कि दो लोगों की मौत पुलिस की फायरिंग में ही हुई|.
एक प्रत्‍यक्षदर्शी के मुताबिक, 'पुलिसवाले हमारे गांव में दाखिल हुए और किसी चेतावनी के बिना लाठी चार्ज शुरू कर दिया. कुछ ही देर में लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस की फायरिंग में दो लोगों की जान चली गई और कुछ लोग घायल हुए.|
पुलिस का दावा है कि स्थानीय लोगों ने बमों से उन पर हमला किया था. इलाके में अब आरएएफ तैनात कर दी गई है.|
मामले की जांच के आदेश देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थानीय लोगों को इस घटना का जिम्मेदार मानने से इनकार किया है.|
ममता बनर्जी के मुताबिक, 'वो लोग (स्थानीय) इसके लिए जिम्मेदार नहीं है और अगर जांच के बाद इसमें पुलिसवालों या बिजली विभाग के कर्मचारियों का हाथ पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी |

जहरीले लड्डू खिलाने वाली दुल्‍हन गिरफ्तार

मेरठ
एक दुल्‍हन को अपने ससुराल के लोगों को जहरीले लड्डू खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल ससुराल के छह लोग अस्‍पातल में भर्ती हैं और दुल्‍हन हवालात में बंद है. मामला उत्‍तर प्रदेश के मेरठ का है.| खबर के मुताबिक 25 नवंबर को आमिर की शादी मेरठ के खड़ौली की रहने वाली आमना के साथ हुई थी. |
आरोप है कि दुल्हन को ससुराल छोड़ने की ऐसी जल्दी थी कि उसने पति समेत ससुराल के छह लोगों को जहरीले लड्डू खिला दिए. इससे ससुरालवालों की तबीयत ऐसी बिगड़ी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.| आमिर के परिवार का आरोप है कि आमना किसी और से शादी करना चाहती थी. लेकिन घरवालों के दबाव में उसने आमिर से शादी कर ली.| मेरठ पुलिस ने केस दर्ज कर आमना को हिरासत में ले लिया है.| हालांकि पुलिस तफ्तीश की बात कह रही है, लेकिन पंचायत ने आमना के परिवार पर 1.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया है.

किराना में विदेशी निवेश के खिलाफ भारत बंद आज

नई दिल्‍ली: 
किराना कारोबार में विदेशी निवेश के खिलाफ आज भारत बंद है. यह बंद तो व्यापारियों ने बुलाया है, लेकिन विपक्ष की कई पार्टियों ने इसे अपना समर्थन दिया है| सरकार ने सोचा भी नहीं होगा कि किराना कारोबार में विदेशी कंपनियों को आने की दावत लेकर उसकी रातों की नींद उड़ जाएगी.| दरअसल, एक हफ्ते से संसद ठप है, देश के कोने-कोने में एफडीआई के विरोध में पुतले जलाए जा रहे हैं और नारे लगाए जा रहे हैं.| अब तो हालात यहां तक पहुंच गए कि भारत बंद हो गया है. किराना कारोबार में विदेशी कंपनियों के आने के विरोध में 'कन्‍फडिरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स' ने भारत बंद किया है.| सिर्फ दिल्ली में ही पांच लाख व्यापारी आज व्यापार नहीं, प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां के तमाम बड़े बाजारों में आज कारोबार ठप है.| बंद के तहत सदर बाजार, कमला मार्केट, चावड़ी बाजार, कनॉट प्लेस, करोलबाग, पहाड़गंज, प्रीत विहार, विकास मार्ग जैसे बड़े बाजारों में कारोबार नहीं हो रहा है.|
यही नहीं, मुंबई, लखनऊ, इंदौर, जयपुर और कोलकाता समेत पूरे भारत के व्‍यापार किराना कारोबार में एफडीआई के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. | जगह-जगह व्‍यापारी प्रदर्शन कर पुतले फूंक रहे हैं और सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं|. दरअसल, व्यापारियों को आज के कारोबार की नहीं, कारोबार के भविष्य की फिक्र है. | बंद व्यापारियों ने बुलाया है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के समर्थन देने से असर बड़ा हो सकता है.|   मायावती की पार्टी बीएसपी ने बंद को समर्थन दिया है. वे पहली मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने किराना कारोबार में विदेशी कंपनियों को यूपी में न घुसने देने का ऐलान किया था. |
मायावती ने कहा, 'जब तक मैं राज्‍य की मुख्‍यमंत्री हूं तब तक राज्‍य में विदेशी किराना दुकानों को घुसने नहीं दूंगी.'|
भारत बंद को मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन दिया है. समाजवादी पार्टी छोटे व्यापारियों के हितों को लेकर एफडीआई का विरोध कर रही है. |
बीजेपी वो पार्टी है जिसने 2004 में एफडीआई का चुनावी वादा किया था, लेकिन अब यूपीए सरकार ने विदेशी कंपनियों को दावत दी तो बीजेपी को अखर रहा है.|
बीजेपी भी भारत बंद का समर्थन कर रही है. पार्टी की नेता उमा भारती भी बता चुकी हैं कि वॉलमार्ट आया तो वो उसके साथ क्या करेंगी | उमा भारती के मुताबिक, 'अगर वॉलमार्ट कंपनी ने कहीं भी अपना शो रूम खोला तो मैं अपने हाथ से उसे आग लगा दूंगी और फिर जेल जाने को भी तैयार हूं.'| लेफ्ट ने भी सोचा था कि 2006 में विदेशी कंपनियों को बंगाल की समृद्धि के लिए आने का मौका दिया जाए, लेकिन आज पांच साल बाद विदेशी कंपनियों का स्वागत करने के लिए वो भी तैयार नहीं है. इसलिए उसने भी भारत बंद का समर्थन किया है.|
ग़ौरतलब है कि पिछले हफ्ते कैबिनेट ने सिंगल ब्रांड रिटेल क्षेत्र में मौजूदा 51 फीसदी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 100 फीसदी कर दी थी, जबकि मल्टी ब्रांड रिटेल सेक्टर में 51 फीसदी एफडीआई को मंजूर किया गया था.|

ओबीसी कोटे में पिछड़े मुसलमानों को मिले आरक्षण: खुर्शीद

नई दिल्ली: 
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को नज़दीक देख मुस्लिम वोटरों को लुभाने की कवायद शुरू हो गई है. केंद्र में कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार ने नया दांव चलते हुए पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कही है.
केंद्रीय कानून मंत्री सलमान ख़ुर्शीद ने गुरुवार को कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी को मिल रहे आरक्षण के भीतर ही मुसलमानों के लिए अलग से एक निश्चित कोटा तय करने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है|
उन्होंने कहा, "ओबीसी को मिल रहे 27 फीसदी आरक्षण के भीतर ही पिछड़े मुसलमानों को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण दिया जाएगा."
हालांकि खुर्शीद का कहना था कि ओबीसी आरक्षण के भीतर कितना फीसदी हिस्सा पिछड़े मुसलमानों के लिए सुनिश्चित किया जाए इसका फैसला बाद में किया जाएगा|
याद रहे कि ओबीसी कोटे में पिछड़े वर्ग के मुस्लिम भी शामिल हैं. सरकार के इस फैसले से सिर्फ यह फर्क होगा कि इसी सत्ताईस फीसदी में पिछड़े वर्ग के मुस्लिमों का कोटा अलग से तय हो जाएगा|
विरोध
वामपंथी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने सरकार की इस घोषणा की आलोचना की है|
सपा नेता आजम खान ने कहा कि कांग्रेस का यह चुनावी हथकंडा है और मुसलमानों को उनका पूरा हक मिलना चाहिए, जबकि वामपंथी पार्टी का कहना है कि सरकार को जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए.
इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख जनसंख्या के आधार पर मुस्लिम आरक्षण की मांग की थी|
ग़ौरतलब है कि कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में पहले ही मुस्लिम को पिछड़ा वर्ग मानकर सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में अलग से आरक्षण दिया जा रहा है|

Tuesday 22 November 2011

खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाये कई कदम : गीता भुक्कल



पंचकुला 
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्राइमरी स्तर के बच्चों को दी जाने वाली पुरस्कार की राशि पांच गुना बढ़ाकर बच्चों को काफी प्रोत्साहित किया है।
यह बात हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने स्पोट्र्स कांपलैक्स, सैक्टर 3, पंचकूला में तीन दिवसीय 25वीं हरियाणा राज्य स्तरीय प्राथमिक विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आज यहां कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलों में प्रथम आने वाले  बच्चों को 200 रुपए के स्थान पर 1000 रुपए, द्वितीय को 150 रुपए के स्थान पर 750 रुपए तथा तृतीय आने वाले को 100 रुपए की जगह 500 रुपए की वृद्धि की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों को हरियाणा सरकार ने नई खेल नीति लाकर ऐसा मंच प्रदान किया है जिससे कि वे राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन करके देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नयी खेल नीति से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदकों में भी बढ़ोतरी हुई है और हरियाणा राज्य खेलों में अग्रणी होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोमन वैल्थ, ऐशियाड खेलों में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश के खिलाड़ी आने वाली ओलंपिक खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए नौकरियों में भी तीन प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। खिलाडिय़ों को डीएसपी, सब इंसपैक्टर तथा उनकी रूचि के अनुसार नौकरियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्ले फार इण्डिया कार्यक्रम शुरू किया गया है।  इस कार्यक्रम के तहत 8 से 14 वर्ष और 14 से 19 वर्ष के बच्चों में खेल प्रतिभा विकसित करने के लिए  पांच हजार बच्चों को चुना गया है जिन्हें 1500 रूपए तथा 2000 रूपए व अन्य सुविधाएं दी जायेंगी।
श्रीमती भुक्कल ने कहा कि 25वीं हरियाणा राज्य स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेल  क्रीड़ा का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक किया जा रहा है। इनमें प्रदेश के 21 जिलों से लगभग 3000 खिलाड़ी तथा 200 पीटीआई भाग ले रहे हैं।  शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से खो-खो, कबड्डी, रस्सा कस्सी, योग, जिम्रास्टिक, कैरमबोर्ड, शतरंज, कुश्ती, ऐथेलैटिक्स प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को यवनिका ओपन थियेटर, सैक्टर 5, पंचकूला में प्रात: 9.00 बजे बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली तथा ध्वजारोहण भी किया। खिलाडिय़ों ने खेल के नियमों का दृढता से पालन करने की शपथ भी ली। समारोह को मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अभय सिंह यादव, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिता आनंद ने भी  सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप सिंह, अतिरिक्त निदेशक मौलिक शिक्षा एसएस सैणी सहित, खेल प्रेमी, जिला प्रशासन, खेल विभाग, शिक्षा विभाग के अािधकारियों सहित काफी संख्या में बच्चे भी उपस्थित थे।

आदमपुर-रतिया में कांग्रेस की जीत निश्चित: हुड्डा

करनाल 
कांग्रेस और इनेलो ने आज दावा किया है कि रतिया और आदमपुर विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों में उनकी पार्टी के प्रत्याशी ही विजयी होंगे। करनाल में आज एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला की ओर से उपचुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की जीत का यह दावा किया गया।
देर शाम को हवाई पट्टी पर पहुंचे प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस एकजुट है तथा  आदमपुर और रतिया विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की निश्चित जीत होगी। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव में भीतरघात हुआ है या नहीं यह पार्टी का अन्दरूनी मामला है।
 वे सार्वजनिक तौर पर इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने दावा किया कि पार्टी में पूरी एकजुटता है तथा रतिया और आदमपुर सीटों पर उपचुनाव में पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी। इससे पहले क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र नरवाल और राजेंद्र बल्ला भी मौजूद थे।
दूसरी ओर विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री इनेलो-सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला ने भी पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि रतिया और आदमपुर चुनाव इनेलो जीतेगी और कांग्रेस सहित भाजपा-हजकां का नाम भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है और इसका खामियाजा उपचुनावों में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर पटक कर क्षेत्र के लोगों ने पहले से ही सरकार के प्रति अपने रुझान को स्पष्ट कर दिया है।

बजट 2011 नवबर्ष विशेषांक जन्मदिन मुबारक यूपीए वर्षगांठ फोटो गैलरी विकास कार्यों का औचक निरीक्षण

कुलदीप सैनी यमुनानगर
 अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला में एमपी लैंड व राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों व जिला योजनाओं के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गये । श्री यादव ने गांव मांडखेड़ी की टपरियों में सीवरेज के कार्य का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि इस कार्य में संबंधित विभाग द्वारा अपना कार्य पूर्ण करते समय गली में सीवरेज के मेन होल बनाने के लिए जो खुदाई करवाई गई थी उसे कार्य पूर्ण होने के उपरांत ठीक नहीं करवाया गया जिसकी वजह से दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
 अतिरक्त उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए आदेश दिए कि उन द्वारा जो खुदाई की गई है उसे गली के स्तर तक ठीक करवाए ताकि आने जाने में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने मुस्तफाबाद खण्ड के गांव गोलनी में राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर का मौका निरीक्षण किया और इस परिसर का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया तथा इस परिसर में शौचालय ब्लाक बने हुए हैं जिन्हें संबंधित विभाग को तुरन्त साफ व ठीक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपमंडल अधिकारी, मार्किटिंग बोर्ड को आदेश दिए कि वह खेल परिसर को 7 दिन के अन्दर-अन्दर तैयार कर खेल विभाग को सौंप दे ताकि आसपास के गांवों के खिलाड़ी इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को भी आदेश दिए कि वह इस खेल परिसर का उद्घाटन किसी खेल का आयोजन करके करवाना सुनिश्चित करें।

अनेजा स्कूल के 5 बचो का योगा में स्टेट लेवल पर चयन


 इन्द्री 
अनेजा स्कूल के 5 बचो का योगा में स्टेट लेवल पर चयन होने से स्कूली बच्चो एव अध्यापको में जोश का माहोल हैं। इस स्कूल के  शिवम्,सागर ,रितेश रमन व हर्षित कम्बोज का चयन राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में चयन हुआ  हैं । इसके अतिरिक्त सोलो डांस कम्पीटिशन में स्कूल की ही छात्रा श्रुति चोपडा  ने चोथा स्थान एव डांस कम्पीटिशन में स्कूली छात्रों डिंकी, सान्या ,श्रुति  मुस्कान ,हरमन ,वंशिका ,कोमल व रिया के ग्रुप ने दूसरा स्थान पाया है ।
         
 इन बच्चो के सफल होने पर स्कूल के प्रिंसिपल विजय अनेजा एवं स्कूली अध्यापको ने इन बच्चो को बधाई एव भविष्य में और अधिक मेहनत करके स्कूल का नाम स्टेट लेवल पर चमकाने का आशीर्वाद दिया इस उपलक्ष्य में स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर इन बच्चो को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर विजय अनेजा ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलो का हमारे जीवन में विशेष महत्व है  । हर एक छात्र को आपनी पसंद का कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए । इससे हमारा शरीर चुस्त दरुस्त रहता है  । वही हमारे भीतर खेल भावना भी पैदा होती हैं ओर  मिल जुल कर एक साथ रहने की प्रेरणा भी मिलती हैं । उन्होंने जिला स्तर पर अच्छा खेलने के लिए स्कूली छात्रों को बधाई दी  और उम्मीद जताई की ये छात्र  राज्य स्तर पर भी पदक जीत कर स्कूल एवं आपने माता पिता का नाम रोशन करेगे इस अवसर पर म्यूजिक अध्यापक किरण खुराना, रीना शर्मा एवं पी टी आई विनोद कुमार सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र उपस्थित रहें ।                                                                                

योगा में छाए दादूपुर के खिलाड़ी, जीता गोल्ड




आर्य समाज ने किया खिलाडिय़ों को सम्मानित
  काम्बोज,अनेजा करनाल    
जुंडला के आर्य समाज मंदिर सभागार में रविवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान योगा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नया गांव पलवल के एसएम स्कूल में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अखिल भारतीय योग प्रतियोगिता में योगा में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले दादूपुर रोड़ान के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया गया। 
प्रतियोगिता के 8-12 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले साहिल पुत्र राजकुमार को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। 5-8 वर्ष आयु वर्ग में खुशी ने दूसरा, सीनियर वर्ग में राजकुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाडिय़ों को समाज के रमेश आर्य व योगाचार्य राजकुमार ने सम्मानित किया और भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि नियमित रूप से योग शैली को अपनाया जाए तो जीवन में कभी भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ सकता है। उन्होंने योगाचार्य लवलीन गाबा व सरंपच केहरसिंह का भी खिलाडय़ों को सहयोग करने का धन्यवाद किया। 18-21 आयु वर्ग में महेश कुमार ने तीसरा, व सीनियर वर्ग में यशपाल ने छठा स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा की धाक जमाने वाले खिलाडिय़ों के साथ ही आर्यन, अरविन, रूबी, प्रतीक , विकास, अंकुश, विशाल, कुमारी मुकेश को भी सम्मानित किया गया। 


शराब फैक्टरी के विरोध में हुई पंचायत
संघर्ष समिति का किया गठन
  काम्बोज,अनेजा करनाल  
राजकोट फार्म के पास प्रस्तावित फैक्टरी का विरोध करने को लेकर कस्बा स्थित प्रजापति धर्मशाला में पंचायत बुलाई गई। पंचायत की अध्यक्षता इंद्र विजय सिंह बावा ने की। इस दौरान शराब फैक्टरी हटाओं संघर्ष समिति का गठन किया गया। पंचायत में गांव औंगध, जुंडला, दादूपुर रोड़ान, कतलाहेड़ी, प्यौँत, बीड़माजरा, हथलाना, मंजूरा, पाढ़ा, चौचड़ा, कुचपुरा गांवों के लोगों ने भाग लिया। सर्व सम्मति से संघर्ष समिति में 20 सदस्यों को शामिल किया गया।
 जिनमें अनाजमंडी की ओर से धर्मबीर पाढ़ा व मायाराम, भारतीय किसान यूनियन की ओर से रोहतक मंडलाध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर, शीशपाल सिंह, रोशनलाल, यशकरण राणा, प्रतापसिंह, ईशमसिंह, सुरेश कुमार, पोलूराम, धर्मसिंह, मलूक सिंह, रामपाल, सुभाष, लखासिंह,हरपाल सिंह, इंद्रविजय सिंह, रतनसिंह चीमा, सूखासिंह, कुलदीप सिंह विर्क को शामिल किया गया है। पंचायत को किसान नेता रतनमान, डा. ईश्वर मेहला, यशकरण राणा, मेहरसिंह ने संबोधित किया। पंचायत में निर्णय लिया गया कि संघर्ष समिति का विस्तार करने व आगामी रणनीति तय करने के लिए 27 नवंबर को समिति सदस्यों की प्रजापति धर्मशाला में बैठक होगी। 

करोड़ो रुपयो से होगा कॉलेज में नए भवन का निर्माण-कम्बोज



सुरेश अनेजा इन्दी 
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सभी जात बिरादरियों के लोगो को साथ लेकर हरियाणा प्रदेश के निर्माण में दिन रात जुटे हुए हैं ओर उनके अथक प्रयासों की बदोलत ही आज हरियाणा की गिनती पुरे भारत वर्ष  के प्रगतिशील  राज्यों में  हो रही हैं। यह कहना है की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमी चंद कम्बोज का । अमी चंद कम्बोज इन्द्री में अपने कार्यालय पर हुई  कार्यकर्ताओं  की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जानकारी दे रहे थे।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने इन्द्री के एकमात्र सरकारी कॉलेज के लिए करोड़ो रूपये की राशि भवन निर्माण के लिए स्वीकृति कर बहुत बड़ा कार्य किया हैं। शीघ्र ही शहीद उधम सिंह कॅालेज में इस स्वीकृत राशी से छात्रों के लिए नये कमरों का निर्माण  शुरू किया जायेगा । इससे कॉलेज में हो रही कमरों की कमी को दूर  किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इन्द्री के पशु चिकित्सालय के लिए भी लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी ने 25 लाख रूपये की राशी नये  भवन निर्माण के लिए स्वीकृत की है।
 शीघ्र ही इन दोनों कार्यो पर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा । इन्द्री हल्के के ग्रामिणों को पशु चिकित्सालयो में जरूरी साधनों के न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । इस नये भवन निर्माण से यह समस्या भी हल हो जाएगी । एक प्रश्न के उत्तर में कांग्रेसी नेता ने कहा की विरोधी पार्टियां हुड्डा पर जात पात एवं क्षेत्रवाद का आरोप लगाती हैं ,जो की सरासर गलत है । मुख्यमंत्री हुड्डा पुरे हरियाणा का एक समान विकास कर रहे है उनके लिए हरियाणा प्रदेश के लिए सभी जिले एक समान हैं। चाहे उस जिले का विधायक विरोधी पार्टी का क्यों न हो । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी एक सम्मानित सेनानी परिवार से सम्बंध रखते है तथा  वह जन मानस की भावनाओ की कद्र करते है  ओर वह हरियाणा के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। कम्बोज ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री इन्द्री हल्के से विशेष लगाव रखते है तथा उन्होंने इन्द्री के शहीद उधम सिंह कॉलेज को उस समय सरकारी मान्यता दी जब यह कॉलेज आर्थिक तंगी के चलते बंद होने की कगार पर था । उन्होंने इस कॉलेज का सरकारी करण  करके इन्द्री हल्का वासियों को एक नायब तोहफा दिया । अब उन्होंने इस कॉलेज के लिए करोड़ो रूपये की ग्रांट देकर साबित कर दिया हैं की उनका इन्द्री हल्के से कितना लगाव है  । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने उन्हें विशेष तोर पर कहा कि मै एक शहीद परिवार से सम्बंद्ध रखता हूँ  तथा शहीद की शहादत का मूल्य जनता हूँ । हरियाणा मै शहीदों  के नाम पर जितने भी संस्थान है उनके विकास के लिए किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी । कम्बोज ने बताया की मुख्यमंत्री  जी ने हमे आश्वासन दिया की हल्के की सडको की मुरम्मत भी अति शीघ्र करवा दी जाएगी ।

इंडो-इज़राईल परियोजना बना प्रदेश की शान--उर्वशी गुलाटी


प्रवीन सोनी/तेजबीर घरौंडा
हरियाणा मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने  इंडो इजराईल का लगभग एक घण्टे तक निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इंडो इजराईल हमारे प्रान्त की शान बन गई है और किसानो के लिए वरदान साबित हो रहा है।
मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी के इंडो इजराईल केन्द्र में पहुँचने पर विभागीय अधिकारियों ने गुलदस्ते देकर स्वागत किया। मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने इंडो इजराईल केन्द्र में  बेमौसमी सब्जियां शिमला मिर्च, खीरा, टमाटर व फूलों का एक घण्टें तक निरीक्षण किया। इंडो इजराईल के प्रौजेक्ट मैनेजर वाई.पी. यादव व अन्य डाक्टरों ने मुख्य सचिव को बरीकी से सभी तकनीकों की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने हर तकनीक का बारीकी से निरीक्षण कर उनके उगाने व बीजों की जानकारी ली।

            घरौंडा स्थित इंडो इजराईल परियोजना का निरीक्षण करती मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो इंडो इजराईल केन्द्र स्थापित किया है वह एक सराहनीय कदम है और हरियाणा प्रान्त की शान दुसरे राज्यों में बन गई है। उन्होने कहा कि कम पानी व कम जमीन में अच्छी  पैदावार की खेती होना किसानो के लिए फायदेमन्द साबित हो रही है । उन्होने कहा कि मेवात जैसे जिलों में पानी कम होने के कारण वहां के किसान कम पानी में अच्छी पैदावार वाली सब्जियों मे काफी दिलचस्पी दिखा रहे है। प्रदेश व दूसरे राज्यों से भी किसान केन्द्र की तकनीकों को सीखने के लिए आते है और उनको अपनाकर अच्छी पैदावार कर रहे है।  उन्होने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिहं हुड्डा ने हाल में ही इजराईल का दौरा किया है और नई-नई तकनीको पर विचार विमर्श किया है और उनको उम्मीद है कि प्रदेश में इस प्रकार के ओर भी केंद्र स्थापित होने चाहिए ताकि हमारे प्रान्त का किसान खुशहाल हो सके। उन्होने कहा कि सिरसा में भी फलों का केन्द्र शीघ्र स्थापित होने वाला है। 

मुख्य सचिव ने खरीदी सब्जियां-
मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने सेल काउन्टर पर जाकर सब्जियों की खरीदारी की। उन्होने ने सेल काउन्टर से बंद गोभी, फूल गोभी तथा पीले रंग की शिमला मिर्च की खरीददारी की। उन्होने बंद गोभी चार किलो चार सौ ग्राम  44 रूपये, पीले रंग की शिमला मिर्च दो सौ बीस ग्राम 11 रूपये  तथा फूल गोभी आठ सौ ग्राम 32 रूपये की खरीदी। उन्होने गुलाटी ने 87 रूपये की सब्जी खरीद कर सेल काउन्टर से रसीद ली और अपनी विजि़ट भी रजिस्टर में अपने हाथो से दर्ज की।
इस मौके पर तहसीलदार सुभाष मेहता,नायब तहसीलदार इन्द्र सिहं, डीएसपी सुरेन्द्र भौरिया, थाना प्रभारी रामस्वरूप व अन्य केन्द्र के अधिकारी मौजूद रहे।

प्राध्यापकों की आवाज को बुलंद करेंगे: रांझा।



काम्बोज,अनेजा इन्द्री 
                                       हरियाणा प्राध्यापक संघ की गोहाना में आयोजित बैठक में प्रो. राजेश रांझा को संघ का ऑर्गेनाईजिंग सचिव बनाए जाने के बाद वे इन्द्री में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनेकों दायित्व हरियाणा प्राध्यापक संघ ने उनको सौंपे हंै, उन पर वे खरे उतरेंगे और निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए प्राध्यापकों की आवाज को बुलंद करेंगे। सम्पूर्ण शिक्षक बिरादरी का धन्यवाद किया।
                रांझा ने कहा कि चुनाव एक लोकतंत्र प्रणाली है। संघ के  चुनाव में प्रत्येक कालेज के प्राध्यापकों को भाग लेना चाहिए, तभी संघ को मजबूती प्रदान कर सकते है। इस नियुक्ति पर उन्होंने अपने साथी प्रो. सुरिन्दर ढिल्लों, प्रो. राजबीर, प्रो. विनोद नरेश दलाल प्रो तेजबीर ,प्रो संदीप व प्रो राजपाल सहित सभी का शुक्रिया अदा किया तथा कहा कि वो संघ से किसी भी प्रकार का टीए-डीए नहीं लेगे था, बिना किसी लोभ लालच के काम करेगें।
******************************************
28 नंवबर को महात्मा ज्योति राव फूले की पुन्य तिथि धूम-धाम से मनाई जाएगी।
                                     महात्मा ज्योति राव फूले की 121वीं जयंती 28 नंवबर को मनाई जाएगी। इसकी तैयारियों के सिलसिले में सैनी धर्मशाला में सैनी सभा की मीटिंग सभा उप-प्रधान रामकुमार सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग मे निर्णय लिया गया कि फूले की पुन्य तिथि इंद्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजनों के साथ धूम-धाम से मनाई जाएगी। जिसमें बैकवर्ड एकता मंच हरियाणा प्रधान अनील सैनी, कांबोज सभा के पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह, बलजीत सिंह, पाल महासभा प्रधान रिद्धी पाल, बाबूराम, अमीचंद कांबोज को आमंत्रित किया गया है।  मीटिंग में अमरसिंह सैनी, अंगे्रज सिंह, नरेश सैनी, मायाराम सैनी, पवन सैनी, धर्मपाल सैनी, रामसिंह सैनी, बलिंद्र सैनी व सर्वजीत सिंह सैनी मौजूद रहे।
*******************************************
उड़ाना स्कूल में भाषण प्रतियोगिता मे निशा रहीं प्रथम। 
                                                          राजकीय उच्च विद्यालय उड़ाना में लिटरेट इंडिया सोसायटी के सौजन्य से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सोसायटी सदस्य वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। मंच संचालन रामपाल शास्त्री ने किया। प्रतियोगिता में प्रथत स्थान पर निशा रानी, दिवतीय अन्नु रानी व तृतीय स्थान पर प्रिंस रहे। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल की भूमिका रामधारी, रामेश्वर दास व देवेंद्र ने निभाई।      

समय पर बस न आने से गुस्साए छात्रों ने किया करनाल रोड़ जाम


प्रवीन सोनी /तेजबीर घरौंडा
गांव बालपबाना में बस की समस्या को लेकर कॉलेज के छात्रों ने करनाल रोड़ को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामस्वरूप ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया और जाम खुलवाया।
कॉलेज में पढऩे वाले छात्र मनीष, पंकज, राहुल, जितेंद्र, सतबीर सिंह आदि का कहना है कि उनके गांव से एक प्राईवेट बस बालपबाना से चलकर भम्बरेहड़ी से होती हुई करनाल जाती है लेकिन गत दिवस भम्बरेहड़ी के लोगों ने बस को गांव के मेन अड्डे पर रोक लिया और आगे नही जाने दिया। गांव बालपबाना से करनाल कालेज में जाने वाले छात्रों में इस बात को लेकर आक्रोश पनप गया और मंगलवार को करनाल रोड़ पर जाम लगा दिया। छात्रों के अनुसार प्राईवेट बस समय पर गांव में नही आती और जिसके कारण हमें कालेज जाने में देरी हो जाती है और हमारी पढ़ाई पर काफी फर्क पड़ता है। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामस्वरूप मौके पर पहुंचे और छात्रों से बात कर जाम खुलवाया।

किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए गन्ने के दाम बढ़ाए जाऐंगे:सांगवान


काम्बोज,अनेजा करनाल 
हरियाणा के सहकारिता मंत्री सतपाल सिंह सांगवान ने कहा है कि हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों को पहले भी अच्छे भाव दिए गए है और इस वर्ष भी गन्ना उत्पादकों को उचित मुल्य देने के लिए सरकार ने विचार कर लिया है। निकट भविष्य में मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते है। सहकारिता मंत्री स्थानीय सहकारी चीनी मिल के पिराई सत्र 2011-12 का  विधिवत शुभारम्भ करने के बाद उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में कृषि विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई बार गन्ने के दाम बढ़ाए और इस वर्ष भी किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए गन्ने के दाम बढ़ाए जाऐंगे। यही नहीं पूर्व की सरकारों में सहकारी चीनी मिल में गन्ना देने वाले किसानों को समय पर अदायगी नहीं होती थी, गन्ने के भुगतान के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। परिणाम स्वरूप देश में गन्ने के अधीन क्षेत्र घट गया था और सहकारी चीनी मिलें घाटे में आ गई थी लेकिन वर्तमान हरियाणा सरकार ने गन्ने का क्षेत्र बढ़ाने के लिए न केवल किसानों को प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें समय पर अदायगी की गई। इस पिराई सीजन में भी किसानों को गन्ने का भुगतान समय पर किया जाएगा।
 सहकारिता मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सहकारी चीनी मिलों का आधुनिकीकरण किया गया है। परिणामस्वरूप करनाल सहकारी चीनी मिल तथा  शाहबाद चीनी मिल को कई बार राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कुशलता के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है।  उन्होंने हाल ही में करनाल चीनी मिल को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मिल प्रबन्धन, कर्मचारियों व इस जिला के किसानों को बधाई दी। मिल की इस सफलता के लिए बधाई दी और मिल की इस सफलता के लिए कर्मचारियों को बोनस देने की वकालत की।
 
इस मौके पर सहकारी चीनी मिल करनाल के एम.डी. राजीव मेहता ने मिल की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मिल ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तम कार्य कुशलता के लिए 12 बार प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किसानों का गन्ने की बिजाई के प्रति अच्छा रूझान बढ़ रहा है। पिछले वर्ष गन्ने का क्षेत्र 16 हजार एकड़ था जो अब बढक़र इस वर्ष 18 हजार एकड़ हो गया है।  मिल द्वारा  पिछले वर्ष 30 लाख 18 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई करके 2 लाख 82 हजार किव्टल चीनी का उत्पादन किया गया। सीजन 2011-12 में मिल द्वारा 35 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 3 लाख 50 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जायेगा। पिछले वर्ष  गन्ने की बिजाई को उन्नत बनाने के लिए मिल द्वारा एक करोड़ 85 लाख रूपये की राशि खर्च की गई जिसमें 15 लाख रूपये की राशि किसानों को अनुदान के रूप मे दी गई।  मिल द्वारा 300 एकड़ में गन्ना बिजाई की नई तकनीक एस.टी.पी. से करवाई गई, इसके तहत एक एकड़ में 5 से 6 क्विंटल बीज लगता है जबकि सामान्य तरीके की बिजाई से 35 क्विंटल बीज लगता है। उन्होंने कहा कि इस नई तकनीक से किसानों को अब 5 हजार  रूपय प्रति एकड़ की बचत हो रही है।
एम.डी ने कहा कि इस वर्ष मिल द्वारा 3 करोड़ 72 लाख 86 हजार रूपये की राशि से गन्ना विकास योजना बनाई गई है। जिसमें 31 लाख रूपये अनुदान के रूप में दिये जायेगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मिल में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय टिशु कल्चर लैब की स्थापना की गई है। इस प्रयोगशाला से गन्ने की उत्तम किस्म तैयार करने में सहायता मिलेगी। एम.डी. ने कहा कि प्रदेश की दूसरी मिलों की तर्ज पर इस मिल द्वारा 12 से 14 मेगावाट बिजली बनाने का भी लक्ष्य है। इसे प्राप्त करने के लिए मिल द्वारा प्रयास किए जाऐंगे और इससे मिल को प्रतिवर्ष 10 से 12 करोड़ रूपये की आय होगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एम.के. पांडुरंग, उपमंडलाधीश करनाल मुकुल कुमार, उपमंडलाधीश इन्द्री प्रदीप कुमार, नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा, पूर्व पंचायत निदेशक  लाजबीर सिंह सहित अधिकारी,कर्मचारी व किसान उपस्थित थे।
किसानों को किया सम्मानित
मिल में गत वर्ष मिल में गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों को सहकारिता मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमें जमालपुर के सुखवंत सिंह को सर्वाधिक 36 हजार 600 क्विंटल गन्ना सप्लाई करने पर, सदरपुर के जूर हसन को अगेती किस्म का सर्वाधिक 15 हजार 520 क्विंटल गन्ना सप्लाई करने पर, जमालपुर के किसान सुभाष को एस.टी.पी. तकनीक से गन्ने की बिजाई करने पर, गांव रिंडल के किसान बलवंत सिंह को सिंगल बड तकनीक से गन्ने की बिजाई करने पर व गांव चिड़ाव के किसान प्रवीन कुमार को वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त गांव लंडोरा के अनिल कुुमार को आज पिराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर पहली गन्ने की ट्राली लाने पर, गांव मगलोरा के जोगिन्द्र को पहली बुग्गी लाने पर  तथा मिल में सहरानीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।