Thursday 1 December 2011

किराना में विदेशी निवेश के खिलाफ भारत बंद आज

नई दिल्‍ली: 
किराना कारोबार में विदेशी निवेश के खिलाफ आज भारत बंद है. यह बंद तो व्यापारियों ने बुलाया है, लेकिन विपक्ष की कई पार्टियों ने इसे अपना समर्थन दिया है| सरकार ने सोचा भी नहीं होगा कि किराना कारोबार में विदेशी कंपनियों को आने की दावत लेकर उसकी रातों की नींद उड़ जाएगी.| दरअसल, एक हफ्ते से संसद ठप है, देश के कोने-कोने में एफडीआई के विरोध में पुतले जलाए जा रहे हैं और नारे लगाए जा रहे हैं.| अब तो हालात यहां तक पहुंच गए कि भारत बंद हो गया है. किराना कारोबार में विदेशी कंपनियों के आने के विरोध में 'कन्‍फडिरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स' ने भारत बंद किया है.| सिर्फ दिल्ली में ही पांच लाख व्यापारी आज व्यापार नहीं, प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां के तमाम बड़े बाजारों में आज कारोबार ठप है.| बंद के तहत सदर बाजार, कमला मार्केट, चावड़ी बाजार, कनॉट प्लेस, करोलबाग, पहाड़गंज, प्रीत विहार, विकास मार्ग जैसे बड़े बाजारों में कारोबार नहीं हो रहा है.|
यही नहीं, मुंबई, लखनऊ, इंदौर, जयपुर और कोलकाता समेत पूरे भारत के व्‍यापार किराना कारोबार में एफडीआई के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. | जगह-जगह व्‍यापारी प्रदर्शन कर पुतले फूंक रहे हैं और सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं|. दरअसल, व्यापारियों को आज के कारोबार की नहीं, कारोबार के भविष्य की फिक्र है. | बंद व्यापारियों ने बुलाया है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के समर्थन देने से असर बड़ा हो सकता है.|   मायावती की पार्टी बीएसपी ने बंद को समर्थन दिया है. वे पहली मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने किराना कारोबार में विदेशी कंपनियों को यूपी में न घुसने देने का ऐलान किया था. |
मायावती ने कहा, 'जब तक मैं राज्‍य की मुख्‍यमंत्री हूं तब तक राज्‍य में विदेशी किराना दुकानों को घुसने नहीं दूंगी.'|
भारत बंद को मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन दिया है. समाजवादी पार्टी छोटे व्यापारियों के हितों को लेकर एफडीआई का विरोध कर रही है. |
बीजेपी वो पार्टी है जिसने 2004 में एफडीआई का चुनावी वादा किया था, लेकिन अब यूपीए सरकार ने विदेशी कंपनियों को दावत दी तो बीजेपी को अखर रहा है.|
बीजेपी भी भारत बंद का समर्थन कर रही है. पार्टी की नेता उमा भारती भी बता चुकी हैं कि वॉलमार्ट आया तो वो उसके साथ क्या करेंगी | उमा भारती के मुताबिक, 'अगर वॉलमार्ट कंपनी ने कहीं भी अपना शो रूम खोला तो मैं अपने हाथ से उसे आग लगा दूंगी और फिर जेल जाने को भी तैयार हूं.'| लेफ्ट ने भी सोचा था कि 2006 में विदेशी कंपनियों को बंगाल की समृद्धि के लिए आने का मौका दिया जाए, लेकिन आज पांच साल बाद विदेशी कंपनियों का स्वागत करने के लिए वो भी तैयार नहीं है. इसलिए उसने भी भारत बंद का समर्थन किया है.|
ग़ौरतलब है कि पिछले हफ्ते कैबिनेट ने सिंगल ब्रांड रिटेल क्षेत्र में मौजूदा 51 फीसदी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 100 फीसदी कर दी थी, जबकि मल्टी ब्रांड रिटेल सेक्टर में 51 फीसदी एफडीआई को मंजूर किया गया था.|

No comments:

Post a Comment