Tuesday 22 November 2011

करोड़ो रुपयो से होगा कॉलेज में नए भवन का निर्माण-कम्बोज



सुरेश अनेजा इन्दी 
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सभी जात बिरादरियों के लोगो को साथ लेकर हरियाणा प्रदेश के निर्माण में दिन रात जुटे हुए हैं ओर उनके अथक प्रयासों की बदोलत ही आज हरियाणा की गिनती पुरे भारत वर्ष  के प्रगतिशील  राज्यों में  हो रही हैं। यह कहना है की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमी चंद कम्बोज का । अमी चंद कम्बोज इन्द्री में अपने कार्यालय पर हुई  कार्यकर्ताओं  की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जानकारी दे रहे थे।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने इन्द्री के एकमात्र सरकारी कॉलेज के लिए करोड़ो रूपये की राशि भवन निर्माण के लिए स्वीकृति कर बहुत बड़ा कार्य किया हैं। शीघ्र ही शहीद उधम सिंह कॅालेज में इस स्वीकृत राशी से छात्रों के लिए नये कमरों का निर्माण  शुरू किया जायेगा । इससे कॉलेज में हो रही कमरों की कमी को दूर  किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इन्द्री के पशु चिकित्सालय के लिए भी लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी ने 25 लाख रूपये की राशी नये  भवन निर्माण के लिए स्वीकृत की है।
 शीघ्र ही इन दोनों कार्यो पर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा । इन्द्री हल्के के ग्रामिणों को पशु चिकित्सालयो में जरूरी साधनों के न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । इस नये भवन निर्माण से यह समस्या भी हल हो जाएगी । एक प्रश्न के उत्तर में कांग्रेसी नेता ने कहा की विरोधी पार्टियां हुड्डा पर जात पात एवं क्षेत्रवाद का आरोप लगाती हैं ,जो की सरासर गलत है । मुख्यमंत्री हुड्डा पुरे हरियाणा का एक समान विकास कर रहे है उनके लिए हरियाणा प्रदेश के लिए सभी जिले एक समान हैं। चाहे उस जिले का विधायक विरोधी पार्टी का क्यों न हो । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी एक सम्मानित सेनानी परिवार से सम्बंध रखते है तथा  वह जन मानस की भावनाओ की कद्र करते है  ओर वह हरियाणा के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। कम्बोज ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री इन्द्री हल्के से विशेष लगाव रखते है तथा उन्होंने इन्द्री के शहीद उधम सिंह कॉलेज को उस समय सरकारी मान्यता दी जब यह कॉलेज आर्थिक तंगी के चलते बंद होने की कगार पर था । उन्होंने इस कॉलेज का सरकारी करण  करके इन्द्री हल्का वासियों को एक नायब तोहफा दिया । अब उन्होंने इस कॉलेज के लिए करोड़ो रूपये की ग्रांट देकर साबित कर दिया हैं की उनका इन्द्री हल्के से कितना लगाव है  । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने उन्हें विशेष तोर पर कहा कि मै एक शहीद परिवार से सम्बंद्ध रखता हूँ  तथा शहीद की शहादत का मूल्य जनता हूँ । हरियाणा मै शहीदों  के नाम पर जितने भी संस्थान है उनके विकास के लिए किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी । कम्बोज ने बताया की मुख्यमंत्री  जी ने हमे आश्वासन दिया की हल्के की सडको की मुरम्मत भी अति शीघ्र करवा दी जाएगी ।

No comments:

Post a Comment