Friday 27 April 2012

कुत्तों ने बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला


 हिसार
हरियाणा में सिरसा जिले के कस्बा रानियां के गांव बाहिया में कुत्तों ने 10 साल की बच्ची को नोच कर मार डाला। दिल दहला देने वाली यह घटना गुरुवार को उस वक्त हुई जब परिवार के लोग गेहूं की फसल की कटाई में व्यस्त थे और बच्ची गेहूं की बालियां चुनते-चुनते कुछ दूर निकल गई थी। उसी दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।
गांव दमदमा निवासी नानक सिंह का परिवार बाहिया गांव में मजदूरी के लिए आया हुआ है। यह परिवार गुरुवार को गांव के ही एक किसान के खेत में गेहूं कटाई का काम कर रहा था। उसी दौरान नानक सिंह की 10 साल की बेटी सीमा खेत में गेहूं की बालियां चुनते हुए थोड़ी दूर निकल गई। उसी दौरान लगभग 18 आवारा कुत्तों का एक झुंड वहां आ पहुंचा और बालियां चुन रही मासूम सीमा पर झपट पड़ा। इन कुत्तों ने सीमा को घेर लिया और झपटे मारकर उसे नोचना शुरू कर दिया। कुत्तों द्वारा नोचे जाने पर सीमा चीखी चिल्लाई मगर परिवार के लोग दूर होने की वजह से उसकी चीखें नहीं सुन सके। वहां से गुजर रहे दलीप सिंह ने सीमा को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते उन पर भी झपट पड़े। कुत्तों ने सीमा के बदन को जगह-जगह से नोच खाया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीमा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। हरियाणा के गांव में हाल के कुछ सालों में कुत्तों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। सरकार द्वारा कुत्तों को मारने पर पाबंदी के बाद से कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ी है। अक्सर ये कुत्ते मरे हुए पशुओं का मांस नौंच कर खाते रहते हैं। जब पशुओं का मांस खाने को नहीं मिलता तो ये आदमियों पर ही झपट पड़ते हैं। 10 साल की मासूम सीमा की मौत से बाहिया गांव में भारी रोष है। गांव के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी डाली है कि जल्द ही गांव से कुत्तों को नहीं हटाया गया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस गांव के लोगों का कहना है कि पिछले एक साल के दौरान ही इस गांव में कुत्तों द्वारा नोचे जाने से 50 से भी ज्यादा भेड़-बकरियों और गायों की मौत हो चुकी है।
सिरसा के वेटनरी सर्जन डॉक्टर वी.एस. बंसल का कहना है कि कुत्तों को जब मरे हुए पशुओं का मांस खाने की लत लग जाती है तो वे हिंसक प्रवृत्ति के हो जाते हैं। ऐसे कुत्तों को जब भी खाने को मांस नहीं मिलता तो ये आदमियों पर भी हमला कर डालते हैं। उन्होंने कहा कि कुत्तों की बढ़ती सांख्या को रोकने के लिए उनकी नसबंदी कराया जाना बेहद जरूरी हो गया है। हरियाणा में इस तरह के कुत्तों का बड़ी संख्या में हिरण भी शिकार हो रहे हैं। हरियाणा के हिसार जिले के मंडी आदमपुर क्षेत्र में हाल के कुछ महिनों में ही 15 से अधिक हिरणों की कुत्तों द्वारा नोचे जाने से मौत हो चुकी है। गुरुवार की सुबह ही गांव चौधरीवाली में कुत्तों द्वारा नोच लिए जाने से एक हिरण मारा गया।

No comments:

Post a Comment