Tuesday 22 November 2011

समय पर बस न आने से गुस्साए छात्रों ने किया करनाल रोड़ जाम


प्रवीन सोनी /तेजबीर घरौंडा
गांव बालपबाना में बस की समस्या को लेकर कॉलेज के छात्रों ने करनाल रोड़ को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामस्वरूप ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया और जाम खुलवाया।
कॉलेज में पढऩे वाले छात्र मनीष, पंकज, राहुल, जितेंद्र, सतबीर सिंह आदि का कहना है कि उनके गांव से एक प्राईवेट बस बालपबाना से चलकर भम्बरेहड़ी से होती हुई करनाल जाती है लेकिन गत दिवस भम्बरेहड़ी के लोगों ने बस को गांव के मेन अड्डे पर रोक लिया और आगे नही जाने दिया। गांव बालपबाना से करनाल कालेज में जाने वाले छात्रों में इस बात को लेकर आक्रोश पनप गया और मंगलवार को करनाल रोड़ पर जाम लगा दिया। छात्रों के अनुसार प्राईवेट बस समय पर गांव में नही आती और जिसके कारण हमें कालेज जाने में देरी हो जाती है और हमारी पढ़ाई पर काफी फर्क पड़ता है। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामस्वरूप मौके पर पहुंचे और छात्रों से बात कर जाम खुलवाया।

No comments:

Post a Comment