Tuesday 22 November 2011

प्राध्यापकों की आवाज को बुलंद करेंगे: रांझा।



काम्बोज,अनेजा इन्द्री 
                                       हरियाणा प्राध्यापक संघ की गोहाना में आयोजित बैठक में प्रो. राजेश रांझा को संघ का ऑर्गेनाईजिंग सचिव बनाए जाने के बाद वे इन्द्री में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनेकों दायित्व हरियाणा प्राध्यापक संघ ने उनको सौंपे हंै, उन पर वे खरे उतरेंगे और निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए प्राध्यापकों की आवाज को बुलंद करेंगे। सम्पूर्ण शिक्षक बिरादरी का धन्यवाद किया।
                रांझा ने कहा कि चुनाव एक लोकतंत्र प्रणाली है। संघ के  चुनाव में प्रत्येक कालेज के प्राध्यापकों को भाग लेना चाहिए, तभी संघ को मजबूती प्रदान कर सकते है। इस नियुक्ति पर उन्होंने अपने साथी प्रो. सुरिन्दर ढिल्लों, प्रो. राजबीर, प्रो. विनोद नरेश दलाल प्रो तेजबीर ,प्रो संदीप व प्रो राजपाल सहित सभी का शुक्रिया अदा किया तथा कहा कि वो संघ से किसी भी प्रकार का टीए-डीए नहीं लेगे था, बिना किसी लोभ लालच के काम करेगें।
******************************************
28 नंवबर को महात्मा ज्योति राव फूले की पुन्य तिथि धूम-धाम से मनाई जाएगी।
                                     महात्मा ज्योति राव फूले की 121वीं जयंती 28 नंवबर को मनाई जाएगी। इसकी तैयारियों के सिलसिले में सैनी धर्मशाला में सैनी सभा की मीटिंग सभा उप-प्रधान रामकुमार सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग मे निर्णय लिया गया कि फूले की पुन्य तिथि इंद्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजनों के साथ धूम-धाम से मनाई जाएगी। जिसमें बैकवर्ड एकता मंच हरियाणा प्रधान अनील सैनी, कांबोज सभा के पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह, बलजीत सिंह, पाल महासभा प्रधान रिद्धी पाल, बाबूराम, अमीचंद कांबोज को आमंत्रित किया गया है।  मीटिंग में अमरसिंह सैनी, अंगे्रज सिंह, नरेश सैनी, मायाराम सैनी, पवन सैनी, धर्मपाल सैनी, रामसिंह सैनी, बलिंद्र सैनी व सर्वजीत सिंह सैनी मौजूद रहे।
*******************************************
उड़ाना स्कूल में भाषण प्रतियोगिता मे निशा रहीं प्रथम। 
                                                          राजकीय उच्च विद्यालय उड़ाना में लिटरेट इंडिया सोसायटी के सौजन्य से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सोसायटी सदस्य वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। मंच संचालन रामपाल शास्त्री ने किया। प्रतियोगिता में प्रथत स्थान पर निशा रानी, दिवतीय अन्नु रानी व तृतीय स्थान पर प्रिंस रहे। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल की भूमिका रामधारी, रामेश्वर दास व देवेंद्र ने निभाई।      

No comments:

Post a Comment