Friday 16 December 2011

पहली आधुनिक कम्प्युटराइज़ पैथ लैब का शुभारम्भ

घरौंडा- प्रवीन/तेजबीर
      आयुर्वेद  धाम में वीएचसीए पैथ लैब का शुभारम्भ वैद्य हरीकृष्ण अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। पैथ लैब के संचालक जोगिंद्र बाल्दी व शलेंद्र बाल्दी ने बताया कि घरौंडा में इस तरह की ये पहली लैब है। जिसमें सभी प्रकार की लैब टेस्ट की सुविधाएं रहेगी।

 
आयुर्वेद धाम के निदेशक डाक्टर मुकेश अग्रवाल ने प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वीएचसीए लैब अत्यंत आधुनिक उपकरणों से सभी प्रकार के टेस्ट जैसे थायराइड, लीवर फंक्शन टेस्ट, कीडऩी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, एचआईवी इत्यादि टेस्टो को करने में सक्षम है तथा यहां के रोगियों के लिए एक वरदान स्वरूप ही है। इस लैब का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि रोगियों को टेस्ट करवाने के लिए घरौंडा से दूर नही जाना पड़ेगा। उन्होने कहा कि आयुर्वेद धाम द्वारा स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें मानसिक रोगियों, बालों, शुगर, मोटापा, थायराईड, पंचकर्म, ज्योतिष तथा आंखों के नि:शुल्क परामर्श कैम्प लगाए जा चुके है।    
    इस मौके पर डा, विनोद गुप्ता, डा. राजेश गर्ग, डा. अमित नाकरा, विक्रम बावा, प्रीति, संजय, संदीप, शशिकांत इत्यादि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment