Tuesday 22 November 2011

अनेजा स्कूल के 5 बचो का योगा में स्टेट लेवल पर चयन


 इन्द्री 
अनेजा स्कूल के 5 बचो का योगा में स्टेट लेवल पर चयन होने से स्कूली बच्चो एव अध्यापको में जोश का माहोल हैं। इस स्कूल के  शिवम्,सागर ,रितेश रमन व हर्षित कम्बोज का चयन राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में चयन हुआ  हैं । इसके अतिरिक्त सोलो डांस कम्पीटिशन में स्कूल की ही छात्रा श्रुति चोपडा  ने चोथा स्थान एव डांस कम्पीटिशन में स्कूली छात्रों डिंकी, सान्या ,श्रुति  मुस्कान ,हरमन ,वंशिका ,कोमल व रिया के ग्रुप ने दूसरा स्थान पाया है ।
         
 इन बच्चो के सफल होने पर स्कूल के प्रिंसिपल विजय अनेजा एवं स्कूली अध्यापको ने इन बच्चो को बधाई एव भविष्य में और अधिक मेहनत करके स्कूल का नाम स्टेट लेवल पर चमकाने का आशीर्वाद दिया इस उपलक्ष्य में स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर इन बच्चो को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर विजय अनेजा ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलो का हमारे जीवन में विशेष महत्व है  । हर एक छात्र को आपनी पसंद का कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए । इससे हमारा शरीर चुस्त दरुस्त रहता है  । वही हमारे भीतर खेल भावना भी पैदा होती हैं ओर  मिल जुल कर एक साथ रहने की प्रेरणा भी मिलती हैं । उन्होंने जिला स्तर पर अच्छा खेलने के लिए स्कूली छात्रों को बधाई दी  और उम्मीद जताई की ये छात्र  राज्य स्तर पर भी पदक जीत कर स्कूल एवं आपने माता पिता का नाम रोशन करेगे इस अवसर पर म्यूजिक अध्यापक किरण खुराना, रीना शर्मा एवं पी टी आई विनोद कुमार सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र उपस्थित रहें ।                                                                                

No comments:

Post a Comment