Tuesday 22 November 2011

खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाये कई कदम : गीता भुक्कल



पंचकुला 
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्राइमरी स्तर के बच्चों को दी जाने वाली पुरस्कार की राशि पांच गुना बढ़ाकर बच्चों को काफी प्रोत्साहित किया है।
यह बात हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने स्पोट्र्स कांपलैक्स, सैक्टर 3, पंचकूला में तीन दिवसीय 25वीं हरियाणा राज्य स्तरीय प्राथमिक विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आज यहां कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलों में प्रथम आने वाले  बच्चों को 200 रुपए के स्थान पर 1000 रुपए, द्वितीय को 150 रुपए के स्थान पर 750 रुपए तथा तृतीय आने वाले को 100 रुपए की जगह 500 रुपए की वृद्धि की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों को हरियाणा सरकार ने नई खेल नीति लाकर ऐसा मंच प्रदान किया है जिससे कि वे राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन करके देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नयी खेल नीति से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदकों में भी बढ़ोतरी हुई है और हरियाणा राज्य खेलों में अग्रणी होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोमन वैल्थ, ऐशियाड खेलों में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश के खिलाड़ी आने वाली ओलंपिक खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए नौकरियों में भी तीन प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। खिलाडिय़ों को डीएसपी, सब इंसपैक्टर तथा उनकी रूचि के अनुसार नौकरियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्ले फार इण्डिया कार्यक्रम शुरू किया गया है।  इस कार्यक्रम के तहत 8 से 14 वर्ष और 14 से 19 वर्ष के बच्चों में खेल प्रतिभा विकसित करने के लिए  पांच हजार बच्चों को चुना गया है जिन्हें 1500 रूपए तथा 2000 रूपए व अन्य सुविधाएं दी जायेंगी।
श्रीमती भुक्कल ने कहा कि 25वीं हरियाणा राज्य स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेल  क्रीड़ा का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक किया जा रहा है। इनमें प्रदेश के 21 जिलों से लगभग 3000 खिलाड़ी तथा 200 पीटीआई भाग ले रहे हैं।  शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से खो-खो, कबड्डी, रस्सा कस्सी, योग, जिम्रास्टिक, कैरमबोर्ड, शतरंज, कुश्ती, ऐथेलैटिक्स प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को यवनिका ओपन थियेटर, सैक्टर 5, पंचकूला में प्रात: 9.00 बजे बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली तथा ध्वजारोहण भी किया। खिलाडिय़ों ने खेल के नियमों का दृढता से पालन करने की शपथ भी ली। समारोह को मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अभय सिंह यादव, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिता आनंद ने भी  सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप सिंह, अतिरिक्त निदेशक मौलिक शिक्षा एसएस सैणी सहित, खेल प्रेमी, जिला प्रशासन, खेल विभाग, शिक्षा विभाग के अािधकारियों सहित काफी संख्या में बच्चे भी उपस्थित थे।

आदमपुर-रतिया में कांग्रेस की जीत निश्चित: हुड्डा

करनाल 
कांग्रेस और इनेलो ने आज दावा किया है कि रतिया और आदमपुर विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों में उनकी पार्टी के प्रत्याशी ही विजयी होंगे। करनाल में आज एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला की ओर से उपचुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की जीत का यह दावा किया गया।
देर शाम को हवाई पट्टी पर पहुंचे प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस एकजुट है तथा  आदमपुर और रतिया विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की निश्चित जीत होगी। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव में भीतरघात हुआ है या नहीं यह पार्टी का अन्दरूनी मामला है।
 वे सार्वजनिक तौर पर इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने दावा किया कि पार्टी में पूरी एकजुटता है तथा रतिया और आदमपुर सीटों पर उपचुनाव में पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी। इससे पहले क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र नरवाल और राजेंद्र बल्ला भी मौजूद थे।
दूसरी ओर विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री इनेलो-सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला ने भी पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि रतिया और आदमपुर चुनाव इनेलो जीतेगी और कांग्रेस सहित भाजपा-हजकां का नाम भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है और इसका खामियाजा उपचुनावों में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर पटक कर क्षेत्र के लोगों ने पहले से ही सरकार के प्रति अपने रुझान को स्पष्ट कर दिया है।

बजट 2011 नवबर्ष विशेषांक जन्मदिन मुबारक यूपीए वर्षगांठ फोटो गैलरी विकास कार्यों का औचक निरीक्षण

कुलदीप सैनी यमुनानगर
 अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला में एमपी लैंड व राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों व जिला योजनाओं के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गये । श्री यादव ने गांव मांडखेड़ी की टपरियों में सीवरेज के कार्य का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि इस कार्य में संबंधित विभाग द्वारा अपना कार्य पूर्ण करते समय गली में सीवरेज के मेन होल बनाने के लिए जो खुदाई करवाई गई थी उसे कार्य पूर्ण होने के उपरांत ठीक नहीं करवाया गया जिसकी वजह से दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
 अतिरक्त उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए आदेश दिए कि उन द्वारा जो खुदाई की गई है उसे गली के स्तर तक ठीक करवाए ताकि आने जाने में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने मुस्तफाबाद खण्ड के गांव गोलनी में राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर का मौका निरीक्षण किया और इस परिसर का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया तथा इस परिसर में शौचालय ब्लाक बने हुए हैं जिन्हें संबंधित विभाग को तुरन्त साफ व ठीक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपमंडल अधिकारी, मार्किटिंग बोर्ड को आदेश दिए कि वह खेल परिसर को 7 दिन के अन्दर-अन्दर तैयार कर खेल विभाग को सौंप दे ताकि आसपास के गांवों के खिलाड़ी इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को भी आदेश दिए कि वह इस खेल परिसर का उद्घाटन किसी खेल का आयोजन करके करवाना सुनिश्चित करें।

अनेजा स्कूल के 5 बचो का योगा में स्टेट लेवल पर चयन


 इन्द्री 
अनेजा स्कूल के 5 बचो का योगा में स्टेट लेवल पर चयन होने से स्कूली बच्चो एव अध्यापको में जोश का माहोल हैं। इस स्कूल के  शिवम्,सागर ,रितेश रमन व हर्षित कम्बोज का चयन राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में चयन हुआ  हैं । इसके अतिरिक्त सोलो डांस कम्पीटिशन में स्कूल की ही छात्रा श्रुति चोपडा  ने चोथा स्थान एव डांस कम्पीटिशन में स्कूली छात्रों डिंकी, सान्या ,श्रुति  मुस्कान ,हरमन ,वंशिका ,कोमल व रिया के ग्रुप ने दूसरा स्थान पाया है ।
         
 इन बच्चो के सफल होने पर स्कूल के प्रिंसिपल विजय अनेजा एवं स्कूली अध्यापको ने इन बच्चो को बधाई एव भविष्य में और अधिक मेहनत करके स्कूल का नाम स्टेट लेवल पर चमकाने का आशीर्वाद दिया इस उपलक्ष्य में स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर इन बच्चो को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर विजय अनेजा ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलो का हमारे जीवन में विशेष महत्व है  । हर एक छात्र को आपनी पसंद का कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए । इससे हमारा शरीर चुस्त दरुस्त रहता है  । वही हमारे भीतर खेल भावना भी पैदा होती हैं ओर  मिल जुल कर एक साथ रहने की प्रेरणा भी मिलती हैं । उन्होंने जिला स्तर पर अच्छा खेलने के लिए स्कूली छात्रों को बधाई दी  और उम्मीद जताई की ये छात्र  राज्य स्तर पर भी पदक जीत कर स्कूल एवं आपने माता पिता का नाम रोशन करेगे इस अवसर पर म्यूजिक अध्यापक किरण खुराना, रीना शर्मा एवं पी टी आई विनोद कुमार सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र उपस्थित रहें ।                                                                                

योगा में छाए दादूपुर के खिलाड़ी, जीता गोल्ड




आर्य समाज ने किया खिलाडिय़ों को सम्मानित
  काम्बोज,अनेजा करनाल    
जुंडला के आर्य समाज मंदिर सभागार में रविवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान योगा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नया गांव पलवल के एसएम स्कूल में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अखिल भारतीय योग प्रतियोगिता में योगा में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले दादूपुर रोड़ान के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया गया। 
प्रतियोगिता के 8-12 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले साहिल पुत्र राजकुमार को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। 5-8 वर्ष आयु वर्ग में खुशी ने दूसरा, सीनियर वर्ग में राजकुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाडिय़ों को समाज के रमेश आर्य व योगाचार्य राजकुमार ने सम्मानित किया और भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि नियमित रूप से योग शैली को अपनाया जाए तो जीवन में कभी भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ सकता है। उन्होंने योगाचार्य लवलीन गाबा व सरंपच केहरसिंह का भी खिलाडय़ों को सहयोग करने का धन्यवाद किया। 18-21 आयु वर्ग में महेश कुमार ने तीसरा, व सीनियर वर्ग में यशपाल ने छठा स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा की धाक जमाने वाले खिलाडिय़ों के साथ ही आर्यन, अरविन, रूबी, प्रतीक , विकास, अंकुश, विशाल, कुमारी मुकेश को भी सम्मानित किया गया। 


शराब फैक्टरी के विरोध में हुई पंचायत
संघर्ष समिति का किया गठन
  काम्बोज,अनेजा करनाल  
राजकोट फार्म के पास प्रस्तावित फैक्टरी का विरोध करने को लेकर कस्बा स्थित प्रजापति धर्मशाला में पंचायत बुलाई गई। पंचायत की अध्यक्षता इंद्र विजय सिंह बावा ने की। इस दौरान शराब फैक्टरी हटाओं संघर्ष समिति का गठन किया गया। पंचायत में गांव औंगध, जुंडला, दादूपुर रोड़ान, कतलाहेड़ी, प्यौँत, बीड़माजरा, हथलाना, मंजूरा, पाढ़ा, चौचड़ा, कुचपुरा गांवों के लोगों ने भाग लिया। सर्व सम्मति से संघर्ष समिति में 20 सदस्यों को शामिल किया गया।
 जिनमें अनाजमंडी की ओर से धर्मबीर पाढ़ा व मायाराम, भारतीय किसान यूनियन की ओर से रोहतक मंडलाध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर, शीशपाल सिंह, रोशनलाल, यशकरण राणा, प्रतापसिंह, ईशमसिंह, सुरेश कुमार, पोलूराम, धर्मसिंह, मलूक सिंह, रामपाल, सुभाष, लखासिंह,हरपाल सिंह, इंद्रविजय सिंह, रतनसिंह चीमा, सूखासिंह, कुलदीप सिंह विर्क को शामिल किया गया है। पंचायत को किसान नेता रतनमान, डा. ईश्वर मेहला, यशकरण राणा, मेहरसिंह ने संबोधित किया। पंचायत में निर्णय लिया गया कि संघर्ष समिति का विस्तार करने व आगामी रणनीति तय करने के लिए 27 नवंबर को समिति सदस्यों की प्रजापति धर्मशाला में बैठक होगी। 

करोड़ो रुपयो से होगा कॉलेज में नए भवन का निर्माण-कम्बोज



सुरेश अनेजा इन्दी 
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सभी जात बिरादरियों के लोगो को साथ लेकर हरियाणा प्रदेश के निर्माण में दिन रात जुटे हुए हैं ओर उनके अथक प्रयासों की बदोलत ही आज हरियाणा की गिनती पुरे भारत वर्ष  के प्रगतिशील  राज्यों में  हो रही हैं। यह कहना है की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमी चंद कम्बोज का । अमी चंद कम्बोज इन्द्री में अपने कार्यालय पर हुई  कार्यकर्ताओं  की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जानकारी दे रहे थे।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने इन्द्री के एकमात्र सरकारी कॉलेज के लिए करोड़ो रूपये की राशि भवन निर्माण के लिए स्वीकृति कर बहुत बड़ा कार्य किया हैं। शीघ्र ही शहीद उधम सिंह कॅालेज में इस स्वीकृत राशी से छात्रों के लिए नये कमरों का निर्माण  शुरू किया जायेगा । इससे कॉलेज में हो रही कमरों की कमी को दूर  किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इन्द्री के पशु चिकित्सालय के लिए भी लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी ने 25 लाख रूपये की राशी नये  भवन निर्माण के लिए स्वीकृत की है।
 शीघ्र ही इन दोनों कार्यो पर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा । इन्द्री हल्के के ग्रामिणों को पशु चिकित्सालयो में जरूरी साधनों के न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । इस नये भवन निर्माण से यह समस्या भी हल हो जाएगी । एक प्रश्न के उत्तर में कांग्रेसी नेता ने कहा की विरोधी पार्टियां हुड्डा पर जात पात एवं क्षेत्रवाद का आरोप लगाती हैं ,जो की सरासर गलत है । मुख्यमंत्री हुड्डा पुरे हरियाणा का एक समान विकास कर रहे है उनके लिए हरियाणा प्रदेश के लिए सभी जिले एक समान हैं। चाहे उस जिले का विधायक विरोधी पार्टी का क्यों न हो । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी एक सम्मानित सेनानी परिवार से सम्बंध रखते है तथा  वह जन मानस की भावनाओ की कद्र करते है  ओर वह हरियाणा के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। कम्बोज ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री इन्द्री हल्के से विशेष लगाव रखते है तथा उन्होंने इन्द्री के शहीद उधम सिंह कॉलेज को उस समय सरकारी मान्यता दी जब यह कॉलेज आर्थिक तंगी के चलते बंद होने की कगार पर था । उन्होंने इस कॉलेज का सरकारी करण  करके इन्द्री हल्का वासियों को एक नायब तोहफा दिया । अब उन्होंने इस कॉलेज के लिए करोड़ो रूपये की ग्रांट देकर साबित कर दिया हैं की उनका इन्द्री हल्के से कितना लगाव है  । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने उन्हें विशेष तोर पर कहा कि मै एक शहीद परिवार से सम्बंद्ध रखता हूँ  तथा शहीद की शहादत का मूल्य जनता हूँ । हरियाणा मै शहीदों  के नाम पर जितने भी संस्थान है उनके विकास के लिए किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी । कम्बोज ने बताया की मुख्यमंत्री  जी ने हमे आश्वासन दिया की हल्के की सडको की मुरम्मत भी अति शीघ्र करवा दी जाएगी ।

इंडो-इज़राईल परियोजना बना प्रदेश की शान--उर्वशी गुलाटी


प्रवीन सोनी/तेजबीर घरौंडा
हरियाणा मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने  इंडो इजराईल का लगभग एक घण्टे तक निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इंडो इजराईल हमारे प्रान्त की शान बन गई है और किसानो के लिए वरदान साबित हो रहा है।
मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी के इंडो इजराईल केन्द्र में पहुँचने पर विभागीय अधिकारियों ने गुलदस्ते देकर स्वागत किया। मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने इंडो इजराईल केन्द्र में  बेमौसमी सब्जियां शिमला मिर्च, खीरा, टमाटर व फूलों का एक घण्टें तक निरीक्षण किया। इंडो इजराईल के प्रौजेक्ट मैनेजर वाई.पी. यादव व अन्य डाक्टरों ने मुख्य सचिव को बरीकी से सभी तकनीकों की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने हर तकनीक का बारीकी से निरीक्षण कर उनके उगाने व बीजों की जानकारी ली।

            घरौंडा स्थित इंडो इजराईल परियोजना का निरीक्षण करती मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो इंडो इजराईल केन्द्र स्थापित किया है वह एक सराहनीय कदम है और हरियाणा प्रान्त की शान दुसरे राज्यों में बन गई है। उन्होने कहा कि कम पानी व कम जमीन में अच्छी  पैदावार की खेती होना किसानो के लिए फायदेमन्द साबित हो रही है । उन्होने कहा कि मेवात जैसे जिलों में पानी कम होने के कारण वहां के किसान कम पानी में अच्छी पैदावार वाली सब्जियों मे काफी दिलचस्पी दिखा रहे है। प्रदेश व दूसरे राज्यों से भी किसान केन्द्र की तकनीकों को सीखने के लिए आते है और उनको अपनाकर अच्छी पैदावार कर रहे है।  उन्होने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिहं हुड्डा ने हाल में ही इजराईल का दौरा किया है और नई-नई तकनीको पर विचार विमर्श किया है और उनको उम्मीद है कि प्रदेश में इस प्रकार के ओर भी केंद्र स्थापित होने चाहिए ताकि हमारे प्रान्त का किसान खुशहाल हो सके। उन्होने कहा कि सिरसा में भी फलों का केन्द्र शीघ्र स्थापित होने वाला है। 

मुख्य सचिव ने खरीदी सब्जियां-
मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने सेल काउन्टर पर जाकर सब्जियों की खरीदारी की। उन्होने ने सेल काउन्टर से बंद गोभी, फूल गोभी तथा पीले रंग की शिमला मिर्च की खरीददारी की। उन्होने बंद गोभी चार किलो चार सौ ग्राम  44 रूपये, पीले रंग की शिमला मिर्च दो सौ बीस ग्राम 11 रूपये  तथा फूल गोभी आठ सौ ग्राम 32 रूपये की खरीदी। उन्होने गुलाटी ने 87 रूपये की सब्जी खरीद कर सेल काउन्टर से रसीद ली और अपनी विजि़ट भी रजिस्टर में अपने हाथो से दर्ज की।
इस मौके पर तहसीलदार सुभाष मेहता,नायब तहसीलदार इन्द्र सिहं, डीएसपी सुरेन्द्र भौरिया, थाना प्रभारी रामस्वरूप व अन्य केन्द्र के अधिकारी मौजूद रहे।

प्राध्यापकों की आवाज को बुलंद करेंगे: रांझा।



काम्बोज,अनेजा इन्द्री 
                                       हरियाणा प्राध्यापक संघ की गोहाना में आयोजित बैठक में प्रो. राजेश रांझा को संघ का ऑर्गेनाईजिंग सचिव बनाए जाने के बाद वे इन्द्री में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनेकों दायित्व हरियाणा प्राध्यापक संघ ने उनको सौंपे हंै, उन पर वे खरे उतरेंगे और निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए प्राध्यापकों की आवाज को बुलंद करेंगे। सम्पूर्ण शिक्षक बिरादरी का धन्यवाद किया।
                रांझा ने कहा कि चुनाव एक लोकतंत्र प्रणाली है। संघ के  चुनाव में प्रत्येक कालेज के प्राध्यापकों को भाग लेना चाहिए, तभी संघ को मजबूती प्रदान कर सकते है। इस नियुक्ति पर उन्होंने अपने साथी प्रो. सुरिन्दर ढिल्लों, प्रो. राजबीर, प्रो. विनोद नरेश दलाल प्रो तेजबीर ,प्रो संदीप व प्रो राजपाल सहित सभी का शुक्रिया अदा किया तथा कहा कि वो संघ से किसी भी प्रकार का टीए-डीए नहीं लेगे था, बिना किसी लोभ लालच के काम करेगें।
******************************************
28 नंवबर को महात्मा ज्योति राव फूले की पुन्य तिथि धूम-धाम से मनाई जाएगी।
                                     महात्मा ज्योति राव फूले की 121वीं जयंती 28 नंवबर को मनाई जाएगी। इसकी तैयारियों के सिलसिले में सैनी धर्मशाला में सैनी सभा की मीटिंग सभा उप-प्रधान रामकुमार सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग मे निर्णय लिया गया कि फूले की पुन्य तिथि इंद्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजनों के साथ धूम-धाम से मनाई जाएगी। जिसमें बैकवर्ड एकता मंच हरियाणा प्रधान अनील सैनी, कांबोज सभा के पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह, बलजीत सिंह, पाल महासभा प्रधान रिद्धी पाल, बाबूराम, अमीचंद कांबोज को आमंत्रित किया गया है।  मीटिंग में अमरसिंह सैनी, अंगे्रज सिंह, नरेश सैनी, मायाराम सैनी, पवन सैनी, धर्मपाल सैनी, रामसिंह सैनी, बलिंद्र सैनी व सर्वजीत सिंह सैनी मौजूद रहे।
*******************************************
उड़ाना स्कूल में भाषण प्रतियोगिता मे निशा रहीं प्रथम। 
                                                          राजकीय उच्च विद्यालय उड़ाना में लिटरेट इंडिया सोसायटी के सौजन्य से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सोसायटी सदस्य वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। मंच संचालन रामपाल शास्त्री ने किया। प्रतियोगिता में प्रथत स्थान पर निशा रानी, दिवतीय अन्नु रानी व तृतीय स्थान पर प्रिंस रहे। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल की भूमिका रामधारी, रामेश्वर दास व देवेंद्र ने निभाई।      

समय पर बस न आने से गुस्साए छात्रों ने किया करनाल रोड़ जाम


प्रवीन सोनी /तेजबीर घरौंडा
गांव बालपबाना में बस की समस्या को लेकर कॉलेज के छात्रों ने करनाल रोड़ को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामस्वरूप ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया और जाम खुलवाया।
कॉलेज में पढऩे वाले छात्र मनीष, पंकज, राहुल, जितेंद्र, सतबीर सिंह आदि का कहना है कि उनके गांव से एक प्राईवेट बस बालपबाना से चलकर भम्बरेहड़ी से होती हुई करनाल जाती है लेकिन गत दिवस भम्बरेहड़ी के लोगों ने बस को गांव के मेन अड्डे पर रोक लिया और आगे नही जाने दिया। गांव बालपबाना से करनाल कालेज में जाने वाले छात्रों में इस बात को लेकर आक्रोश पनप गया और मंगलवार को करनाल रोड़ पर जाम लगा दिया। छात्रों के अनुसार प्राईवेट बस समय पर गांव में नही आती और जिसके कारण हमें कालेज जाने में देरी हो जाती है और हमारी पढ़ाई पर काफी फर्क पड़ता है। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामस्वरूप मौके पर पहुंचे और छात्रों से बात कर जाम खुलवाया।

किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए गन्ने के दाम बढ़ाए जाऐंगे:सांगवान


काम्बोज,अनेजा करनाल 
हरियाणा के सहकारिता मंत्री सतपाल सिंह सांगवान ने कहा है कि हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों को पहले भी अच्छे भाव दिए गए है और इस वर्ष भी गन्ना उत्पादकों को उचित मुल्य देने के लिए सरकार ने विचार कर लिया है। निकट भविष्य में मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते है। सहकारिता मंत्री स्थानीय सहकारी चीनी मिल के पिराई सत्र 2011-12 का  विधिवत शुभारम्भ करने के बाद उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में कृषि विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई बार गन्ने के दाम बढ़ाए और इस वर्ष भी किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए गन्ने के दाम बढ़ाए जाऐंगे। यही नहीं पूर्व की सरकारों में सहकारी चीनी मिल में गन्ना देने वाले किसानों को समय पर अदायगी नहीं होती थी, गन्ने के भुगतान के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। परिणाम स्वरूप देश में गन्ने के अधीन क्षेत्र घट गया था और सहकारी चीनी मिलें घाटे में आ गई थी लेकिन वर्तमान हरियाणा सरकार ने गन्ने का क्षेत्र बढ़ाने के लिए न केवल किसानों को प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें समय पर अदायगी की गई। इस पिराई सीजन में भी किसानों को गन्ने का भुगतान समय पर किया जाएगा।
 सहकारिता मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सहकारी चीनी मिलों का आधुनिकीकरण किया गया है। परिणामस्वरूप करनाल सहकारी चीनी मिल तथा  शाहबाद चीनी मिल को कई बार राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कुशलता के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है।  उन्होंने हाल ही में करनाल चीनी मिल को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मिल प्रबन्धन, कर्मचारियों व इस जिला के किसानों को बधाई दी। मिल की इस सफलता के लिए बधाई दी और मिल की इस सफलता के लिए कर्मचारियों को बोनस देने की वकालत की।
 
इस मौके पर सहकारी चीनी मिल करनाल के एम.डी. राजीव मेहता ने मिल की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मिल ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तम कार्य कुशलता के लिए 12 बार प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किसानों का गन्ने की बिजाई के प्रति अच्छा रूझान बढ़ रहा है। पिछले वर्ष गन्ने का क्षेत्र 16 हजार एकड़ था जो अब बढक़र इस वर्ष 18 हजार एकड़ हो गया है।  मिल द्वारा  पिछले वर्ष 30 लाख 18 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई करके 2 लाख 82 हजार किव्टल चीनी का उत्पादन किया गया। सीजन 2011-12 में मिल द्वारा 35 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 3 लाख 50 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जायेगा। पिछले वर्ष  गन्ने की बिजाई को उन्नत बनाने के लिए मिल द्वारा एक करोड़ 85 लाख रूपये की राशि खर्च की गई जिसमें 15 लाख रूपये की राशि किसानों को अनुदान के रूप मे दी गई।  मिल द्वारा 300 एकड़ में गन्ना बिजाई की नई तकनीक एस.टी.पी. से करवाई गई, इसके तहत एक एकड़ में 5 से 6 क्विंटल बीज लगता है जबकि सामान्य तरीके की बिजाई से 35 क्विंटल बीज लगता है। उन्होंने कहा कि इस नई तकनीक से किसानों को अब 5 हजार  रूपय प्रति एकड़ की बचत हो रही है।
एम.डी ने कहा कि इस वर्ष मिल द्वारा 3 करोड़ 72 लाख 86 हजार रूपये की राशि से गन्ना विकास योजना बनाई गई है। जिसमें 31 लाख रूपये अनुदान के रूप में दिये जायेगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मिल में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय टिशु कल्चर लैब की स्थापना की गई है। इस प्रयोगशाला से गन्ने की उत्तम किस्म तैयार करने में सहायता मिलेगी। एम.डी. ने कहा कि प्रदेश की दूसरी मिलों की तर्ज पर इस मिल द्वारा 12 से 14 मेगावाट बिजली बनाने का भी लक्ष्य है। इसे प्राप्त करने के लिए मिल द्वारा प्रयास किए जाऐंगे और इससे मिल को प्रतिवर्ष 10 से 12 करोड़ रूपये की आय होगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एम.के. पांडुरंग, उपमंडलाधीश करनाल मुकुल कुमार, उपमंडलाधीश इन्द्री प्रदीप कुमार, नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा, पूर्व पंचायत निदेशक  लाजबीर सिंह सहित अधिकारी,कर्मचारी व किसान उपस्थित थे।
किसानों को किया सम्मानित
मिल में गत वर्ष मिल में गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों को सहकारिता मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमें जमालपुर के सुखवंत सिंह को सर्वाधिक 36 हजार 600 क्विंटल गन्ना सप्लाई करने पर, सदरपुर के जूर हसन को अगेती किस्म का सर्वाधिक 15 हजार 520 क्विंटल गन्ना सप्लाई करने पर, जमालपुर के किसान सुभाष को एस.टी.पी. तकनीक से गन्ने की बिजाई करने पर, गांव रिंडल के किसान बलवंत सिंह को सिंगल बड तकनीक से गन्ने की बिजाई करने पर व गांव चिड़ाव के किसान प्रवीन कुमार को वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त गांव लंडोरा के अनिल कुुमार को आज पिराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर पहली गन्ने की ट्राली लाने पर, गांव मगलोरा के जोगिन्द्र को पहली बुग्गी लाने पर  तथा मिल में सहरानीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक सीखेंगे कम्प्युटर



प्रवीन सोनी/तेजबीर घरौंडा 
सरकारी स्कूलों को चलाने वाले प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक अब स्वयं कम्प्यूटर की शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसके लिए सीनियर सैकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में पंचकू ला से आए ट्रेनरों की विशेष टीम प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापकों को कम्प्युटर चलाने से लेकर बायोमिट्रीक मशीन तक की सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
    घरौंडा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यशाला में बायोमैट्रिक मशीन की जानकारी                                                                               
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में ट्रैनिंग दे रहे एनआईसीटी पंचकूला से आए टै्रनर प्रदीप कम्बोज ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार ब्लाक स्तर पर इस स्कूल में यह तीन दिवसीय ट्रैनिंग कैम्प लगाया गया है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर स्कूल के प्रिंसिपल व मुख्याध्यापक कम्प्युटर को चलाने की पूर्ण जानकारी इंटरनेट, ई-मेल व बायोमैट्रीक मशीन को किस प्रकार से ऑपरेट किया जाएगा, यह जानकारी हासिल करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि  स्कूल में चल रही तीन दिवसीय इस कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापकों द्वारा इस सेमिनार में काफी रूचि दिखाई जा रही है और ये अध्यापक एक छात्र के रूप में कम्प्युटर की बारीकियों को सीखने में दिलचस्पी ले रहे है। सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों को इंटर नेट से जोडऩे की मुहिम शुरू की हुई है। 
सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्राध्यापक जेसी तलुजा ने बताया कि स्कूल में 18 नवबंर से बायोमैट्रीक प्रणाली शुरू हो चुकी है और इसको हर रोज स्कूल लगने से पूर्व ही ऑपरेट कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस मशीन के लगने से उन टीचरो पर अंकुश लग जाएगा जो देरी से आते है और जो छुट्टी होने से पहले ही चले जाते है।

Wednesday 2 November 2011

कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए अभियान की शुरूआत भी 7 नवम्बर को

काम्बोज,अनेजा करनाल
    हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा जिले में बाल दिवस के अवसर पर 7 व 8 नवम्बर को बाल भवन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी तथा परिषद द्वारा प्रदेश में चलाए जाने वाले कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए अभियान की शुरूआत भी 7 नवम्बर को इसी कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष आशा हुडडा करेंगी।
        उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने  लघु सचिवालय के सभागार में इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। इस कार्यक्रम को भव्य रूप से सम्पन्न करने के लिए किए जाने वाले प्रबंधों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की तथा उन्हें निर्देश दिये कि वे सभी प्रबंध समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अलग प्रकार का दिखाई दे इसके लिए हर अधिकारी व कर्मचारी को प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक जिला बाल कल्याण अधिकारी को कहा कि जो भी प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दूसरे जिलों से आ रहे हैं उनके रहने,  खाने-पीने की पूर्ण व्यवस्था हो। कार्यक्रम का हर कार्य निर्धारित समय के अनुसार हो, अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए।
        जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बैठक में बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से करीब 250 प्रतिभागी भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आयेंगे। इन प्रतियोगिताओं में रंगोली, सोलो डांस, पोस्टर मेंकिंग, ग्रुप डांस, कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम का संदेश देती लघु नाटिका के साथ-साथ करीब एक हजार स्कूली बच्चे पेंटिंग प्रतियोगिता में  भाग लेंगे। मुख्य कार्यक्रम कालीदास रंगशाला में आयोजित होगा तथा कुछ प्रतियोगिताएं बाल भवन में करवाई जायेंगी। 
        इस अवसर पर उपमंडलाधीश करनाल मुकुल कुमार, नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा, सिविल सर्जन शिव कुमार, नगर निगम के कार्यक्रम अधिकारी सतबीर अहलावत सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
जिले में सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 1 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक
काम्बोज,अनेजा करनाल
        उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने बताया कि जिले में सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 1 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक की जायेगी। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि इस जनगणना के लिए कोई भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी आपके घर आए तो उसके द्वारा पूछे गए सवालों के सही जवाब दें।
        उपायुक्त  लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक में गणना के दौरान होने वाले कार्यो की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा जिले में नई वोट बनवाने का भी कार्य चल रहा है।  सभी कार्य निर्धारित समय पर किये जाने हैं इसके लिए अधिकारियों को ईमानदारी व क्षमता से अधिक काम करने की जरूरत है।
        

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एम.के.पांडुरंग ने जिले में सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस गणना में परिवार की धर्म, जाति  का भी पूरा विवरण लिया जायेगा। परिवार के सदस्यों को चाहिए कि प्रगणक को अपनी पूरी जानकारी सही-सही दें। इस कार्य के लिए 2750 गणना ब्लाक बनाए गए हैं। एक गणना ब्लाक में 100 से 150 हाऊस दिए गए हैं। एक प्रगणक को इस कार्य के लिए 4 ब्लाक बनाए गए हैं।
कार्य में पारदर्शिता हो इसके लिए 6 प्रगणकों के ऊपर एक सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। जिले में 2 लाख 95 हजार 357 घर चयनित किए गए हैं। उन्होंने बताया गणना का सारा कार्य बिना पेपर के किया जायेगा। सारे सर्वे का रिकार्ड कम्प्यूटरीकृत किया जायेगा। इस कार्य में 897 प्रगणक, 895 डाटा एन्ट्री व 150 पर्यवेक्षक कार्य करेंगे। उन्होंने बताया जिले में 14 चार्ज सेंटर बनाए जायेंगे । इस अवसर पर उपमंडलाधीश करनाल मुकुल कुमार,नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा, योजना अधिकारी संगीता मेहता सहित जिले के अधिकारी उपस्थित थे।

पशुओं की नस्ल सुधारने के उद्देश्य से नई तकनीक का प्रयोग

काम्बोज,अनेजा करनाल
    पशुपालन विभाग द्वारा जिला में विभिन्न रोगों से पशुओं को बचाने के लिये गत माह के दौरान पशु चिकित्सा केंद्रों पर गलघोटू की बीमारी के 3 लाख 25 हजार 530 टीके,  मुंह तथा खुर बीमारी से बचाव के 58 हजार 180 टीके,  भेड़ व बकरियों को आंत्रशोध व चेचक के  13 हजार 128 टीके और कुक्कट पक्षियों को रानीखेत व चेचक की बीमारी से बचाव के 2 लाख 59 हजार 600 टीके, लगाए गए।
        यह जानकारी सघन पशुधन विकास परियोजना के उप-निदेशक डाक्टर गुरमीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में दुधारू पशुओं की नस्ल सुधारने के उद्देश्य से नई तकनीक का प्रयोग करके दुधारू पशुओं की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने इस संबंध में बताया कि गत माह तक जिला में  41  हजार 567 गायों व 51 हजार 835 भैंसों का कृत्रिम गर्भाधान किया गया ताकि अच्छी व दुधारू नस्ल के बछड़े बछडियां व कटड़े-कटडिय़ां पैदा हो सके । उन्होंने बताया कि जिला में 11 हजार 388 गाय के तथा 17 हजार 819 भैंस के बच्चे कृत्रिम गर्भाधान से पैदा हुए हैं।  उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत  2 लाख 43हजार 516 पशुओं का मु$फ्त उपचार किया गया जबकि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में 205 पशु चिकित्सा शिविर लगाए गए जिनमेंं बांझपन के 1 हजार 841 पशुओं का तथा कृमि रोग के 95 हजार 766 पशुओं का इलाज किया गया। 
       

फसल बीमा योजना की होली जलाएगें किसान

काम्बोज,अनेजा क़रनाल
भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में फसल बीमा योजना के विरोध में छेड़े गए आंदोलन के तहत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बड़सत पैक्स के सामने 4 नवम्बर को जोरदार विरोध प्रर्दशन किया जाएगा और फसल बीमा योजना की होली जलाई जाएगी। इस प्रर्दशन में बडसत, गढ़ी खजूर, कलेहैड़ी, गढ़ी भरल, पुंडरी, हरि सिंह पुरा, फरीद पुर, गढ़ सरनाई, देवीपुर, डिग़र माजरा,    कैमला, गढ़ी मुलतान, पनौड़ी, जमाल पुर, कश्यप डेरा, डेरा रामनगर, बलेहैडा व मुंडी गढ़ी गांव के किसान भाग लेगें। विरोध प्रर्दशन में भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतनमान व रोहतक मंडलाध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर मुख्य रूप से शिरकत करेगें। यह जानकारी देते हुए भाकियू जिला महासचिव शाम सिंह मान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीयकृत बैंको की शाखाओं के अधिकारियों द्वारा    किसानों के खातों से जबरदस्ती बीमा राशी काट लिए जाने की शिकायतें मिल रही है। जो कि सरासर गलत प्रक्रिया है। इसे किसी भी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। और बिना किसान की सहमति के किसी प्रकार की राशि न काटी जाए। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों ने इस प्रक्रिया को बंद नही किया तो किसान बैंको की तालाबंदी करने से कतई पीछे नही हटेगें। जिसकी सीधे तौर पर बैंक अधिकारियों की जिम्मेंवारी होगी।

Tuesday 1 November 2011

48 घंटे के भीतर सही खरीद नही हुई तो मंडी को जड़ दिया जाएगा ताला : सूरेश मराठा

जुंडला, करनाल
 बासमती धान की मंडियों में हो रही दुर्गती को लेकर एकता शक्ति पार्टी की स्थानीय अनाज मंड़ी स्थित पार्टी कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में धान के कम रेट होने को लेकर प्रदेश सरकार को जिम्मेंवार ठहराया गया। एशपा के जिलाध्यक्ष सुरेश मराठा ने बैठक की अध्यक्षता की। एशपा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बासमती व 1121 धान की 48 घंटे के भीतर सही रेट पर खरीद शुरू नही की गई तो अनाज मंडी जुंडला को ताला जड़ दिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुरेश मराठा ने कहा कि सरकार की मिलीभगत के चलते किसानों के धान को लूटा जा रहा है। उन्होंने हैफड व एग्रों को धान खरीद करने के लिए आदेश देने की सरकार से मांग की। मराठा ने कहा कि मंडियों में किसानों का धान औने-पौने दामों पर खरीदा जा रहा है। जिसकी वजह से किसान कंगाल होता जा रहा है। बैठक में बलवान मराठा, बनारसी मंजूरा, सतपाल, गीना राम, सुभाष, कृष्ण जाणी, राजेंद्र कुमार, रामफल व मुलतान सिंह मौजूद थे।

महाराज दर्शनदास जी के शाहदत दिवस पर शहर में निकाली संदेश यात्रा

घरौंडा  प्रवीन सोनी/तेजबीर                                                     
सतगुरू हजुर महाराज दर्शन जी के शाहदत दिवस पर दास अकेडमी आँफ युथ की और से शहर में विश्व शान्ति शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शहर में समाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया।
दास अकेडमी  आँफ युथ के सदस्य दास अरविन्द शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पुरे देश में विश्व शन्ति दिवस पर संदेश यात्रा निकाली जाती है। 

उन्होने कहा कि देश का भविष्य युवाओ के कंधो पर है और युवाओ ने देश के भविषय के लिए आगे आना चहिए। संदेश शोभा यात्रा देवी मन्दिर से शुरू करके शहर के भीष्म मार्ग से होती हुई मुख्य बाजार,तकिया बाजार,हाईव से होती हुई आर्य नगर में पहुँची जहा पर संदेश यात्रा का समापन किया गया। संदेश यात्रा में दास बृज उर्फ गोल्डी,दास शिव कुमार, दास विरेन्द्र शर्मा,प्रेम चंद, आर्दश व अन्य सैकडो महिला पुरूषों ने हिस्सा लिया।

गांव में स्वच्छता महारैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश पहुचाया

  घरौडा -प्रवीन सोनी /तेजबीर
 जिला प्रशासन के आदेशोनुसार खण्ड में चल रहें  तक स्वच्छता उत्सव के दौरान मंगलवार को राजकीय  प्राथमिक पाठशाला कोहण्ड के  विद्याथियों ने पुरे गांव में स्वच्छता महारैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश पहुचाया गया।
स्वच्छता रैली को गांव की संरपच श्री मति कैलशो देवी ने हरी झण्ड़ी देकर रवाना किया। गांव की सरंपच
कैलशो देवी ने कहा कि जिला प्रशासन ने जो स्वच्छता उत्सव जगजागरण अभियान चलाया वह एक सहरानीय कदम है। उन्होने गांववासियों से अपील की है कि गांवो में चलाये  जा रहे जगजागरण अभियान में अपनी आहुति जरूर डाले और लोगो को सफाई के गुण बतायें ।
 
इसी अभियान में गांव शेखपुरा खालसा में भी स्वच्छता  रैली के दौरान अपने आस -पास की सफाई, नव शौचलयो का निर्माण, शौचालयों की साफ सफाई करने पर बल दिया।
इस अवसर पर मुख्यअध्यापिका सरोज बाला, पुष्पा रानी ,सरोजबाला, सोनिया,भास्कर सिहं व शेखपुरा खालसा स्कुल में औधिगिक विभाग के प्रबन्धक सुनील चौपडा,इन्द्रजीत,संरपच दयान्न,सुनील कुमार व स्कुल के अध्यापक व अध्यापिकाऐ मौजुद थे।   

अग्रसैन कालौनी में महा ब्रहमज्ञान यग कल से

घरौडा- प्रवीन सोनी/तेजबीर                   
श्री महान जी कलाधारी सत्संग मण्डल की ओर से अग्रसैन कालोनी में 2 नवम्बर
से  पांच दिवसीय महा ब्रहाज्ञान यज्ञ शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मडंल सदस्य बहन पूज्य जी ने बताया कि इस शिविर में संत महान ऋषि जी महाराज
दुख निवारण दिव्य मंत्रो एवं ज्ञान -अमृत की अपार वर्षा करेगे। उन्होने कहा कि यह शिविर महा उत्सवो के रूप मे मनाया जाएगा और इसमें अपने जीवन को खुशी और आनंद से भरपूर बनाने के रहस्य और प्रभु मिलन का सरल रस्ता बताया जाएगा।

हरियाणा दिवस : 45 बरस का हुआ हरियाणा

    करनाल:-
अखिल भारतीय एकलव्य जनहित सोसाइटी के चेयरमैन प्रो. चंद्रप्रकाश आर्य ने कहा कि हरियाणा शब्द का नाम आते ही जहन में उभर आती है देसी खान-पान, समृद्ध संस्कृति और विरासत की यादें। सीमाओं के प्रहरी यहां के जवानों की जांबाजी और खेतों की अपने खून-पसीने से ङ्क्षसचाई करने वाले धरती पुत्रों की कड़ी मेहनत के किस्से हर किसी की जुबां पर होत हैं। पहली नवम्बर 1966 को पंजाब से अलग होकर हरियाणा के रूप में अस्तित्व में आए इस सूबे ने आज 45 बरस पूरे कर लिए हैं और 46वें में कदम रखा है।
    सोसाइटी के अध्यक्ष वरुण आर्य ने बताया कि समय के साथ कदमताल करते हुए हरियाणा ने विकास की उड़ान इतनी तेजी से भरी है कि इसमें बहुत पहले अस्तित्व में आए प्रदेश आज कहीं पीछे नजर आ रहे हैं। तरक्की और विकास की उड़ान में हरियाणा ने अधिकांश क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की लेकिन मध्ययुगीन मानसिकता आज भी कहीं न कहीं रुकावट बनी दिख रही है। इतना ही नहीं, पृथक राज्य बनने के साथ ही जिन विवादों ने प्रदेश का दामन थामा था वह तो आज तक सुलझे नहीं हैं, उल्टा और कई नए विवादों ने जन्म ले लिया है।

    वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिखा गुप्ता व उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि 45 सालों के सफर में हरियाणा ने अपनी समृद्धि के कई उदाहरण पेश किए हैं और गरीब प्रांतों के लिए आज यह सूबा एक मिसाल बनता नजर आ रहा है। बावजूद इसके कई ऐसे पुरुष हैं जो किसी न किसी रूप में प्रदेश की पहचान दूसरे ढंग से भी करवाते प्रतीत होते हैं। ऑनर किलिंग  के बढ़ते मामले, घटता लिंगानुपात  और समाज के भाईचारे में घुलता जातिवाद का जहर हरियाणा में नया ही कहा जा रहा है।
    अमित सचदेवा व दिनेश बक्शी ने कहा कि बुजुर्ग बताते हैं कि बड़े परिवार का दौर हरियाणा ने देखा है और आज छोटा परिवार-सुखी परिवार के नारे के साथ प्रदेश चल रहा है। पुराने जमाने के लोगों को परिवार छोटे होने का मलाल नहीं है। उन्हें दुख है तो इस बात का कि आज छोटे परिवार के चक्कर में बेटियां छोटी हो रही है। अगर हरियाणा नंबर वन बनाना है तो न केवल आर्थिक बल्कि सामाजिक क्षेत्रो  में भी बड़ा काम करना होगा।
    महासचिव प्रो. जयकिशन चंदेल और संगठन सचिव हितेश पाराशर ने कहा कि बात अगर राजनीतिक मोर्चे की करें तो पृथक राज्य बनने  अगले वर्ष 1967-68 ही हरियाणा दल-बदल के लिए देश भर में प्रसिद्ध हो गया। इसके बाद लम्बे समय तक यह दौर चला और अब एक बार फिर उन्हीं परम्पराओं की पुनरावृत्ति होती नजर आई। राजनीतिक के जानकारों का मानना है कि अगर यह कहा जाए कि राजनीतिक रूप से आज भी वहीं खड़े हैं, जहां पहले थे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

20 मिनट की परफार्मेस के एवज में 2 करोड़

बठिंडा(पंजाब )
 व‌र्ल्ड कप कबड्डी उद्घाटन समारोह में बालीवुड के बादशाह शाहरुख खान को 20 मिनट की परफार्मेस के एवज में लगभग 2 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि पंजाब सरकार की तरफ से विजक्राफ्ट इंटरटेनमेंट लिमिटेड अदा करेगी। इसी कंपनी को कामनवेल्थ गेम्स में उद्घाटन समारोह का जिम्मा सौंपा गया था। यह अदायगी सिर्फ मनोरंजन कार्यक्रमों के लिए होगी, जबकि बाकी इवेंट का खर्च प्रायोजकों की मार्फत सरकार खुद उठाएगी।
राज्य के खेल निदेशक परगट सिंह ने बताया कि विजक्राफ्ट कंपनी को 5.74 करोड़ रुपये में ओपनिंग व क्लोजिंग सेरेमनी का काम सौंपा गया है। वही सारा अरेंजमेंट देख रही है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान व दूसरे कलाकारों को धनराशि अदायगी भी वही कंपनी करेगी। सूत्र बताते हैं कि शाहरुख को इस कार्यक्रम के लिए कंपनी करीब 2 करोड़ रुपये दे रही है।
जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान 7 से साढ़े 7 बजे के बीच हेलीकॉप्टर से भिसीयाना एयरफोर्स हवाई अड्डे में उतरेंगे। आठ से सवा 8 बजे के बीच वे स्टेडियम में पहुंचेंगे। यहां करीब 20 मिनट परफार्मेस करेंगे। अभी तक उनके बठिंडा में रुकने का कोई कार्यक्रम नहीं है, इसलिए माना जा रहा है कि वे कार्यक्रम के बाद तुरंत लौट जाएंगे। उद्घाटन समारोह शाम साढ़े 5 बजे शुरू हो जाएगा तथा रात 9 बजे तक चलेगा। जिसमें शाहरुख के अलावा मशहूर गायक सुखविंदर, नछत्तर गिल व मिस पूजा का कार्यक्रम भी होगा। इसी दौरान द ग्रेट खली के नाम से मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान दलीप सिंह राणा भी अपनी परफार्मेस देंगे।

पीएम को अल्टीमेटम, फिर शुरू करंगे अनशन: अन्ना

रालेगण सिद्धि
भ्रष्टाचार विरोधी आदोलन की अलख जगाने वाले अन्ना हजारे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार सशक्त जन लोकपाल विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पारित कराने में असफल रहती है तो वह फिर से अपना अनशन शुरू करेंगे।
गाधीवादी हजारे ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से कहा कि आपकी पार्टी और आपकी सरकार के जिम्मेदार लोग उलट पुलट बातें कहकर संदेह पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बात ठीक नहीं है, मैंने फिर से निर्णय लिया है कि यदि जनलोकपाल विधेयक सदन में पारित नहीं किया गया तो मैं सत्र के अंतिम दिन से अपना अनशन फिर से शुरू करूंगा और हमारी टीम लोकशिक्षा के लिए कई राज्यों के दौरे पर निकल जाएगी।
संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच होगा। सरकार ने कई बार कहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान उसकी लोकपाल विधेयक पेश करने की योजना है जबकि टीम अन्ना इस बात पर जोर दे रही है कि सरकार इसी सत्र में विधेयक पास कराए। 
  
हजारे ने प्रधानमंत्री से कहा कि यदि जनलोकपाल विधेयक सदन में पारित नहीं किया गया तो मैं सत्र के अंतिम दिन से अपना अनशन फिर से शुरू करूंगा। 
अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में याद दिलाया कि उन्होंने 16 अगस्त को रामलीला मैदान में शुरू हुए अनशन को प्रधानमंत्री से लिखित आश्वासन मिलने के बाद खत्म किया था। यह पत्र केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख ने उन्हें सौंपा था।
उन्होंने कहा कि आदोलन रूक जाए इसलिए आपकी तरफ से केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख जी ने रामलीला मैदान में आकर लिखित आश्वासन दिया था कि आने वाले शीतकालीन सत्र में हमारी सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जनलोकपाल विधेयक एक कठोर कानून बनवाएगी तब तक आप हमें समय दें।
हजारे ने कहा कि आपके आश्वासन के कारण मैंने आने वाले पाच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान दौरा करने की योजना को रद्द कर दिया था। अभी भी मैं विश्वास कर रहा हूं कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एक कठोर जन लोकपाल आने वाला है।
  गांधीवादी हजारे ने कहा कि पाच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मैं कोई पक्ष और पार्टी का नाम नहीं लेते हुए मतदाताओं से सदाचारी लोगों को वोट करने के लिए कहूंगा। लोगों को भ्रष्ट, गुंडे, लुटेरे लोगों को वोट नहीं देने के लिए कहूंगा। मेरी आपसे विनती है कि दिए हुए आश्वासन के मुताबिक शीतकालीन अधिवेशन में जनलोकपाल कानून लाएं।हजारे ने अपने पत्र में कहा कि यदि एक प्रभावी जन लोकपाल विधेयक आएगा तो यह देश को भ्रष्टाचार से निपटने में मदद करेगा और इससे विकास कार्यो के लिए ज्यादा धन उपलब्ध हो सकेगा।हजारे ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण महंगाई बढ़ने से सामान्य लोगों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। देश में विकासकार्यो में खर्च किए जाने वाले एक रुपये में से वास्तव में केवल 10 पैसा ही विकास पर खर्च किया जाता है।उन्होंने कहा कि हमारे देश में अगर एक सशक्त जनलोकपाल कानून बन जाए तो 60 प्रतिशत से ज्यादा भ्रष्टाचार पर रोक लग जाएगी और आम आदमी को न्याय मिलेगा। इससे पहले 74 वर्षीय अन्ना हजारे ने कल संकेत दिया था कि वे अगले कुछ दिनों में अपना मौन व्रत तोड़ सकते हैं क्योंकि वह अपने समर्थकों से एक खुली चर्चा करना चाहते हैं।
चुनाव आयोग को भी रास आ रहा नापसंदगी का बटन
-भ्रष्ट नेताओं से छुटकारा पाने के लिए चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को वोट न दे कर नापसंदगी का बटन दबाने का अन्ना हजारे का फार्मूला निर्वाचन आयोग को भी रास आ रहा है। अब आयोग इसके लिए सरकार को पत्र लिख कर अनुरोध करने वाला है। चुनाव आयोग चाहता है कि अगले साल पाच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही उसे इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन [ईवीएम] में नापसंदगी का बटन लगाने की इजाजत दे दी जाए। उधर, आयोग के साथ बैठक के बाद टीम अन्ना ने भी इस पर जल्द अमल करने की सरकार से अपील की है|
मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी सहित पूरे आयोग ने सोमवार की शाम टीम अन्ना के साथ लंबी बैठक की। इस दौरान कुरैशी ने बताया कि चुनाव के दौरान नापसंदगी के बटन के लिए खुद आयोग ने साल 2003 में सरकार को पत्र लिख कर अनुरोध किया था। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए कानून में बदलाव की जरूरत नहीं है। बल्कि कानून मंत्रालय के एक कार्यकारी आदेश से इसे अमल में लाया जा सकता है। इस समय भी निर्वाचन नियम की धारा 49 [ओ] के मुताबिक मतदाता को सभी उम्मीदवारों को नकारने का अधिकार है। लेकिन इसके लिए उसे एक फार्म भर कर अपनी पहचान सार्वजनिक करनी होती है। बताते हैं कि बैठक के दौरान कुरैशी ने इसके लिए फिर से सरकार को पत्र लिखने की मंशा जताई। आयोग के साथ बैठक में टीम अन्ना की ओर से पूर्व कानून मंत्री शाति भूषण, अरविंद केजरीवाल, प्रशात भूषण, किरण बेदी और मनीष सिसौदिया मौजूद थे। बैठक के दौरान शाति भूषण ने जन प्रतिनिधित्व कानून में बदलाव की जरूरतों पर भी जोर दिया। उनका कहना था कि इसमें यह प्रावधान किया जाए कि अगर नापसंदगी के बटन को बहुमत मिले तो दोबारा चुनाव करवाए जाएं। साथ ही पहली बार में शामिल सभी उम्मीदवारों और पार्टियों को फिर चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए। आयोग के एक सदस्य ने इस पर शका जताई कि ऐसे में बड़ी तादाद में दोबारा मतदान करवाना पड़ सकता है। हालाकि शाति भूषण का कहना था कि यह सिर्फ राजनीतिक पार्टियों पर दबाव बनाने के लिए काम आएगा ताकि वे भ्रष्ट उम्मीदवारों को अपना टिकट न दें।

पंजाब: पैसों के लिए कराया पिता का कत्ल

फिरोजपुर: 
जुए और सट्टेबाजी की लत ने एक बेटे को बना दिया पिता का कातिल. पंजाब के फिरोजपुर में रहने वाले मनुज नाम के शख्स पर अपने ही पिता की हत्या पांच लाख की सुपारी देकर कराने का आरोप है|
29 अक्टूबर को कैंट इलाके में व्यापारी प्रमोद मित्तल की उन्हीं के दफ्तर में हत्या कर दी गई थी. तफ्तीश में जुटी पुलिस ने जब उनके बेटे मनुज को शक के आधार पर गिरफ्तार किया तो उसने अपने चार दोस्तों को सुपारी देकर पिता की हत्या कराने की बात कबूल कर ली|

मनुज और उसके दोस्तों ने प्रमोद की हत्या के वक्त प्रमोद के पास से मिले 80 हजार रुपये भी लूट लिए थे. पुलिस ने बताया कि मनुज के उपर काफी कर्ज हो गया था| मुज को उधार चुकाने के लिए पैसों का जरूरत थी इसी कारण मनुज ने अपने अपराधी दोस्तों की मदद लेकर अपने पिता की हत्या करा दी|

करोड़ों का चूना लगा कर सरकारी मुलाजिम फरार

मुंबई
  मुंबई पुलिस को तलाश है महाराष्ट्र विधानसभा में काम करने वाले सुधीर वालवी नाम के एक ऐसे अपर सचिव की जो मंत्रियों के पीए और बड़े बड़े अफसरों को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया |
आरोप है कि सुधीर फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को ठगने का काम करता है. एक, दो नहीं बल्कि सौ से भी ज्यादा लोगों को सुधीर अबतक ठग चुका है|
पुलिस के मुताबिक सुधीर ने एक इनवेस्टमेंट कंपनी खोली और ज्यादा पैसे देने के नाम पर दोस्तों से करोड़ो रूपये लेकर इस कंपनी में डाले, कुछ महीनों तक पैसे वापस भी दिये लेकिन फिर वो अचानक गायब हो गया |
पुलिस के मुताबिक सुधीर ढाई करोड़ से भी ज्यादा की रकम लेकर फरार है और झांसे में आने वालों में मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारियों के साथ ही मंत्रियों के सचिव तक शामिल हैं| सूत्रों के मुताबिक राज्य विधानसभा में भी सुधीर के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. साथ ही पुलिस उन लोगों के पैसे का स्रोत भी पता कर रही है जिन्होंने आरोपी सुधीर को पैसे दिए थे |