Tuesday 1 November 2011

गांव में स्वच्छता महारैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश पहुचाया

  घरौडा -प्रवीन सोनी /तेजबीर
 जिला प्रशासन के आदेशोनुसार खण्ड में चल रहें  तक स्वच्छता उत्सव के दौरान मंगलवार को राजकीय  प्राथमिक पाठशाला कोहण्ड के  विद्याथियों ने पुरे गांव में स्वच्छता महारैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश पहुचाया गया।
स्वच्छता रैली को गांव की संरपच श्री मति कैलशो देवी ने हरी झण्ड़ी देकर रवाना किया। गांव की सरंपच
कैलशो देवी ने कहा कि जिला प्रशासन ने जो स्वच्छता उत्सव जगजागरण अभियान चलाया वह एक सहरानीय कदम है। उन्होने गांववासियों से अपील की है कि गांवो में चलाये  जा रहे जगजागरण अभियान में अपनी आहुति जरूर डाले और लोगो को सफाई के गुण बतायें ।
 
इसी अभियान में गांव शेखपुरा खालसा में भी स्वच्छता  रैली के दौरान अपने आस -पास की सफाई, नव शौचलयो का निर्माण, शौचालयों की साफ सफाई करने पर बल दिया।
इस अवसर पर मुख्यअध्यापिका सरोज बाला, पुष्पा रानी ,सरोजबाला, सोनिया,भास्कर सिहं व शेखपुरा खालसा स्कुल में औधिगिक विभाग के प्रबन्धक सुनील चौपडा,इन्द्रजीत,संरपच दयान्न,सुनील कुमार व स्कुल के अध्यापक व अध्यापिकाऐ मौजुद थे।   

No comments:

Post a Comment