Wednesday 22 February 2012

कब्बड्डी खिलाडी का हुआ जोरदार स्वागत


काम्बोज,अनेजा इन्द्री
कब्बड्डी टुर्नामेंट जीतने वाली भारत की टीम के सदस्य रहे गांव बीबीपुर जाट्टान के खिलाडी साहिल चहल का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस टुर्नामेंट का आयोजन मलेशिया में आयोजित किया गया था। साहिल अपने कोच के साथ गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया साथ   ही ढोल की थाप पर नाचकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता अमीचंद कांबोज ने भी स्वागत समारोह में हिस्सा लिया। इस जीत से साहिल के गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। 

कब्बड्डी के अंतराष्ट्रीय कोच सतबीर शर्मा ने बताया कि मलेशिया में अंतराष्ट्रीय कब्बड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था जिसमें इंद्री क्षेत्र के बीबीपुर गांव के खिलाडी साहिल चहल ने उमदा प्रदर्शन किया। उनके उमदा प्रदर्शन के बल पर भारत की टीम ने इस टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया। गांव में समाजसेवी  रहे चतरसिंह पांचाल ने बताया कि कब्बड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें अंतराष्ट्रीय खिलाडी भाग लेगें। इस मौके पर पहुंंचे कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमीचंद कांबोज ने भी गांव पहुंचकर बधाई दी साथ ही खेल में किसी भी स्तर  पर आ रही दिक्कत में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन्द्री हलके में कबड्डी व वालीबाल खेल के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ रहा है। खेलों के प्रति युवाओं का बढ़ रहा रुझान सरकार की खेल नीति का परिणाम है। सरकार ने खिलाडिय़ों को अनेक प्रोत्साहन देकर खेलों के प्रति युवाओं को प्रेरित किया है। इस अवसर पर सतबीर चहल, चतर सिंह पांचाल, अशोक कुमार, अमित इंद्रगढ, समे सिंह सहित काफी ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। 

No comments:

Post a Comment