Thursday 9 February 2012

शांतिभूषण सीडी मामले में आपराधिक केस दर्ज

नई दिल्‍ली
चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव को दिल्ली पुलिस का नोटिस मिल सकता है.| दिल्‍ली पुलिस ने मुलायम, अमर सिंह और शांति भूषण के बीच बातचीत की कथित सीडी के मामले में जांच के लिए आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया है| खबर है कि पुलिस तीनों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने वाली है. शांतिभूषण ने सीडी को फर्जी और दिल्ली पुलिस ने असली बताया है|
ग़ौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में पूर्व कानून मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के वकील शांति भूषण और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बीच बातचीत की एक सीडी सामने आई थी, जिसमें कथित तौर पर एक जज को रिश्वत देने की बात कही गई थी|
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह दोनों के बीच बातचीत का ज़रिया बने हैं. शांति भूषण ने अप्रैल में दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि यह सीडी फर्ज़ी है और उन्हें बदनाम करने की साज़िश रची गई है|.दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सीडी की तीन जगहों पर जांच कराई है. पहले सीएफएसएल लोधी रोड की रिपोर्ट में सीडी को सही बताया गया था|
बाद में चंडीगढ़ लैब की रिपोर्ट ने इस सीडी को ग़लत माना. लेकिन दिल्ली की सीआईआरटी ने इस विवादित सीडी को सही मानते हुए आवाज़ को सही बताया है|.शांतिभूषण देश के पूर्व क़ानून मंत्री रह चुके हैं और वरिष्ठ वक़ील प्रशांत भूषण के पिता हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ़ अन्ना हज़ारे की मुहिम में शामिल हैं|.पुलिस की जांच रिपोर्ट के मुताबिक़, इस मामले में अमर सिंह से पूछताछ की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शांतिभूषण से मुलायम सिंह की बातचीत उन्होंने अपने घर के टेलीफोन से कराई थी और उस समय वहां यूपी के तत्कालीन एडवोकेट जनरल वीरेंद्र भाटिया भी मौज़ूद थे|. अब सबसे बडा सवाल यही है कि इस फोन को टेप किसने किया और सीडी में बातचीत की सच्चाई का राज़ आख़िर क्या है?

No comments:

Post a Comment