Saturday 7 January 2012

छह हजार रुपये के लिए किया मासूम का कत्ल

इलाहाबाद: महज़ छः हज़ार रूपये की खातिर एक महिला ने पंद्रह महीने के दुधमुंहे बच्चे को गोली मारकर उसे बेरहमी से क़त्ल कर दिया| इलाहाबाद के धूमनगंज थाना पुलिस ने पूजा सिंह नाम की एक महिला को बच्चे के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया है| बेहद अच्छे घराने से ताल्लुक रखने वाली इस महिला पर अपने पड़ोसी राजेन्द्र कुमार शर्मा के पंद्रह महीने के दुधमुंहे बेटे तेजस को गोली मारकर उसे बेरहमी से क़त्ल करने का आरोप है|.
             दरअसल तेजस के पिता राजेन्द्र ने अपनी बीमार माँ के इलाज के लिए पूजा नाम की इस महिला से साठ हज़ार रूपये ब्याज पर उधार लिए थे. ब्याज के तौर पर राजेन्द्र हर महीने की पहली तारीख को पूजा को छः हज़ार रूपये अदा करते थे.| बीमार माँ के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से राजेन्द्र अपने वायदे के मुताबिक़ इस महीने पहली तरीख को ब्याज का पैसा नहीं दे सके. सिविल कांट्रेक्टर की पत्नी पूजा इस पर रोज़ राजेन्द्र के घर पहुंचकर उससे गाली-गलौज करती थी|.
                                     ब्याज के छः हज़ार रूपये लेने के लिए पूजा आज शाम फिर पहुँची तो परेशान राजेन्द्र ने उससे दो दिन की और मोहलत माँगी |. इस पर पूजा ने अपने बैग से तमंचा निकालकर राजेन्द्र के पंद्रह महीने के बेटे तेजस को गोली मार दी.| गोली लगने से मासूम तेजस की मौके पर ही मौत हो गई|.
                           पंद्रह महीने के मासूम तेजस को दिनदहाड़े गोली मारकर क़त्ल किये जाने की वारदात के बाद धूमनगंज इलाके में अफरा-तफरी मच गई. क़त्ल की आरोपी पूजा नाम की महिला वारदात को अंजाम देने के बाद जब भागने की फिराक में थी तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस ने आरोपी पूजा के पास से वारदात में इस्तेमाल किये गए तमंचे को भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में तहकीकात करने के बाद  सख्त कार्रवाई की जाएगी|
                     शुरुआती छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली है कि बेहद अच्छे घर से ताल्लुक रखने वाली पूजा ने कई लोगों को ब्याज पर पैसे बाँट रखे थे.| ब्याज की रकम मिलने में देरी होने पर वह लेडी डॉन की तरह लोगों को डराती धमकाती थी|.लोगों को डराने के लिए ही वह तमंचा लेकर चलती थी.| बहरहाल दौलत की हवस में अंधी होकर महज़ छः हज़ार रूपये की खातिर पंद्रह महीने के मासूम को क़त्ल करने वाली इस बेरहम महिला ने राजेन्द्र के घर का इकलौता चिराग भी बुझा दिया.|

No comments:

Post a Comment