Wednesday 18 January 2012

सोनीपत जेल से आठ खूंखार कैदी फरार

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत की सैंट्रल जेल के बैरक की ग्रिल को काट कर आठ खूंखार कैदी रस्से के सहारे जेल से बुधवार तडके फरार हो गए.

सूचना मिलते ही सोनीपत जेल व जिला पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है और जिले की तमाम सीमाओं को सील कर दिया गया है.

जेल से फरार हुए कैदी हत्या डकैती व फिरौती जैसे संगीन मामलों में सजा काट रहे थे वहीं मौके का जायजा लेने के लिए रोहतक रेंज के आईजी व आईजी जेल भी सोनीपत का रूख कर रहे हैं.

कोहरा का फायदा उठाते हुए सोनीपत की जेल में सजा काट रहे आठ कैदी जेल की सलाखों को काट कर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए. फरार हुए कैदी बैरक नंबर 3ए व 3बी बैरक में थे.

रात के समय जेल में काफी सख्त पहरा भी लगाया जाता है. जहां एक तरफ जेल के बाहर व दीवारों पर पुलिस की पैनी नजर होती है तो वहीं दूसरी तरफ जेल के अंदर भी पहरेदारी का जाती है.

ऐसे में आठ कैदियों के जेल से फरार हो जाना संदेह जताता है. फिलहाल जेल के अंदर लोहे को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए ब्लेड भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं.

No comments:

Post a Comment