Friday 27 April 2012

'मेरे पति सेक्स करने लायक नहीं, रेप कैसे करेंगे?'


कानपुर
  बहुचर्चित साक्षी रेप कांड में फंसे निलंबित डीएसपी अमरजीत शाही केस में नया मोड़ आ गया है। अमरजीत शाही की पत्नी ने अदालत में चौंकाने वाला हलफनामा दिया है। अपने हलफनामे में अमरजीत की पत्नी मनजीत कौर ने कहा है कि उनके पति शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम ही नहीं हैं, इसलिए रेप करने का सवाल ही नहीं उठता। गौरतलब है कि यूपी के बांदा में बहुचर्चित शीलू कांड में बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी की पत्नी ने भी इसी तरह का हलफनामा दिया था।

कैप्टन एम.सी. विद्यार्थी की नाबालिग बेटी साक्षी से रेप के आरोप में जेल गए प्रतापगढ़ के सस्पेंडेड सीओ अमरजीत शाही की जमानत अर्जी स्पेशल एससी-एसटी कोर्ट में लगाई गई है। इसमें शाही की पत्‍‌नी मनजीत ने ऐफिडेविट देकर कहा है कि 57 साल के उनके पति शारीरिक संबंध नहीं बना सकते हैं।

गुरुवार को याचिका पर सुनवाई से पहले शाही के वकीलों ने अदालत से अनुरोध किया कि साक्षी के पहले के बयान और केस डायरी तलब कर ली जाए। उधर, साक्षी के वकीलों ने अदालत से अनुरोध किया कि साक्षी के दोनों बयानों और केस डायरी के साथ इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी को भी तलब कर किया जाए। अदालत ने पहली मई को जांच अधिकारी को केस डायरी और साक्षी के बयानों साथ तलब किया है। पहले बयान में साक्षी ने शाही को पारिवारिक मित्र बताया था, जबकि दोबारा हुए बयान में शाही पर रेप का आरोप लगाया है।

क्या था मामला
करीब सवा दो साल पहले 26 जनवरी के समारोह में साक्षी ने पुलिस लाइन में डमी प्लेन उड़ाया था। उसी वक्त कानपुर कैंट के अधेड़ सीओ अमरजीत शाही, साक्षी पर फिदा हो गए थे। उसने साक्षी के पिता कैप्टन विद्यार्थी से दोस्ती बढ़ाई और घर आना-जाना शुरू कर दिया। आरोप के मुताबिक, इसके बाद शाही कैप्टन और उनकी पत्‍‌नी की गैर मौजूदगी में उनके घर आने-जाने लगा।

आरोप है कि नवंबर, 2010 में एक दिन जब साक्षी घर में अकेली थी, तो शाही ने उससे चाय बनाने को कहा। फिर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया और एमएमएस बना लिया। आरोप के मुताबिक, इसके बाद शाही, साक्षी को ब्लैकमेल करने लगा। उसने साक्षी से एक कागज पर लिखवा लिया कि उसके पिता ने उसके साथ रेप किया है। कानपुर से प्रतापगढ़ ट्रांसफर होने के बाद भी शाही, साक्षी के घर आता रहा या फिर अपने मनपसंद जगह पर उसे बुलाता रहा। 17 मार्च को साक्षी के जहर खाने से मामला मीडिया के सामने आया और शाही कानून के शिकंजे में फंसा।

No comments:

Post a Comment