Saturday 23 March 2013

कांग्रेस ने हमेशा सीबीआइ का दुरुपयोग किया


पुणे। गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजार का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा केंद्रीय जांच एजेंसी [सीबीआइ] का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा,सभी को पता है कि सीबीआइ सरकार के नियंत्रण में है। ऐसे में यह सोचना गलत है कि एजेंसी अपनी इच्छा से काम करती है।
अन्ना हजारे ने द्रमुक नेता स्टालिन के घर पड़े छापे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि सीबीआइ में सभी बुरे लोग हैं, अच्छे अफसर भी हैं लेकिन उन पर दबाव है। अगर सीबीआइ लोकपाल के नियंत्रण में हो तो भ्रष्टाचार मिटाने में मदद मिलेगी। संप्रग सहयोगियों के कांग्रेस से किनारा करने के सवाल पर कहा, भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी जनता का विश्वास लगातार खो रही है। कांग्रेस गलत कदम उठा रही है। सरकार के जिम्मेदार मंत्री घोटालों में लिप्त हैं।
अन्ना ने अरविंद केजरीवाल के साथ किसी प्रकार के टकराव से इन्कार किया। फिल्म अभिनेता संजय दत्त को माफी दिए जाने की मुहिम के बारे में पूछे जाने पर गांधीवादी समाजसेवी ने कहा, न्यायपालिका ने फैसला दे दिया, उसमें दखल देना सही नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि जो लोग दत्त को चाहने हैं, उन्हें माफी की मांग करने का हक है।

No comments:

Post a Comment