Thursday 19 September 2013

तिहाड़ की तर्ज पर अब करनाल जेल के कैदी भी बनायेगे ब्रैड, बिस्किट और रस , डी जी पी जेल यशपाल सिंघल ने जेल परिसर में किया बेकरी यूनिट का उद्घाटन !

 करनाल =तिहाड़ की तर्ज पर अब करनाल जेल के कैदी भी बनायेगे
ब्रैड, बिस्किट और रस , डी जी पी जेल यशपाल सिंघल ने जेल परिसर में किया
बेकरी यूनिट का उद्घाटन !  हरियाणा में करनाल जेल के कैदियों को पहली बार
मिली ए टी एम् की सुविधा , जेल में मिलने वाली रकम जायेगी सीधे बैंक खाते
में ! कैदियों के जीवन में बदलाव की दिशा में करनाल जेल प्रशाशन का एक और
अनूठा प्रयास !

  जेल का बेस्वाद खाना शायद ही कोई खाना चाहेगा लेकिन करनाल जेल
की बेकरी में कैदियों के हाथ से बने स्वादिष्ट ब्रैड और बिस्कुट को हर
कोई चखना चाहेगा ! इसके लिए अभी लोगों को थोड़ा इन्तजार करना पडेगा ! जेल
प्रशाशन विशेष रूप से जेल का सामान आम आदमी को उपलब्ध कराने के लिए
आउटलेट खोलने की तैयारी में है ! तिहाड़ की तर्ज पर अब करनाल जेल के कैदी
भी जेल में ब्रैड ,बिस्किट और रस बनाकर अपनी आजीविका का रास्ता तैयार कर
सकते हैं ! करनाल जेल परिसर में बेकरी यूनिट का उद्घाटन करते हुए जेल
विभाग के डी जी पी यशपाल सिंघल ने कहा की सुबह के नाश्ते में कैदी अपनी
बनाई ब्रैड खायेगे और जल्द ही इन्हें प्रदेश की अन्य जेलों में भी सप्लाई
किया जाएगा ! इस अवसर पर उन्होंने जेल में चल रही गतिविधियों का बारीकी
से मुआयना किया और  कैदियों से मुलाकात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं का
जायजा लिया ! इस मोक्के पर कैदियों द्वारा रंगारम कार्यकर्मो की
प्रस्तुति भी की गई ! उद्घाटन करने के बाद  पत्रकारों से बातचीत में हरियाना जेल विभाग
के डी जी पी यशपाल सिंघल ने कहा की पंजाब की तर्ज पर हरियाना के जेल
कर्मचारियों के वेतन बढाने का मामला सरकार के विचाराधीन है ! उन्होंने
कहा की कैदियों को मिलने वाली पैरोल का समय सुनिश्चित करने का प्रयास
किया जा रहा है ताकि कैदियों की याचिका पर समय से फैसला लिया जा सके !
उन्होंने कहा की प्रदेश के रेवाड़ी ,पानीपत  ,फतेहाबाद व् पंचकुला में नई
जेलों के निर्माण की योजना है और फंड उपलब्ध होते ही इस पर काम शुरू कर
दिया जाएगा ! उन्होंने कहा की कैदी भी हमारे समाज का एक हिस्सा हैं और
उन्हें सुधारने का प्रयास किया जाना चाहिए ! महानिदेशक ने इस अवसर पर जेल
परिसर में एक ए टी एम् मशीन का भी उद्घाटन किया जिससे की कैदियों व् उनके
परिजनों को पैसे निकालने में सुविधा हो सके ! इसके अलावा जेल प्रशाशन की
और से कैदियों के बैंक खाते भी खुलवाने की सुविधा दी गई है ! उन्होंने
कहा की अब तक करनाल जेल के करीब एक हजार कैदियों के बैंक खाते खोले जा
चुके है और उन्हें ए टी एम् कार्ड दिए गए है ! इस अवसर पर उन्होंने जेल
में चल रही गतिविधियों का बारीकी से मुआयना किया और कड़ियों से मुलाकात कर
उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया ! इससे पूर्व कैदियों द्वारा जेल
महानिदेशक के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया
गया जिसका सभी ने खूब लुत्फ़ उठाया !

17 to 23 spt 2013 haryana dinraat





Saturday 23 March 2013

कांग्रेस ने हमेशा सीबीआइ का दुरुपयोग किया


पुणे। गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजार का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा केंद्रीय जांच एजेंसी [सीबीआइ] का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा,सभी को पता है कि सीबीआइ सरकार के नियंत्रण में है। ऐसे में यह सोचना गलत है कि एजेंसी अपनी इच्छा से काम करती है।
अन्ना हजारे ने द्रमुक नेता स्टालिन के घर पड़े छापे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि सीबीआइ में सभी बुरे लोग हैं, अच्छे अफसर भी हैं लेकिन उन पर दबाव है। अगर सीबीआइ लोकपाल के नियंत्रण में हो तो भ्रष्टाचार मिटाने में मदद मिलेगी। संप्रग सहयोगियों के कांग्रेस से किनारा करने के सवाल पर कहा, भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी जनता का विश्वास लगातार खो रही है। कांग्रेस गलत कदम उठा रही है। सरकार के जिम्मेदार मंत्री घोटालों में लिप्त हैं।
अन्ना ने अरविंद केजरीवाल के साथ किसी प्रकार के टकराव से इन्कार किया। फिल्म अभिनेता संजय दत्त को माफी दिए जाने की मुहिम के बारे में पूछे जाने पर गांधीवादी समाजसेवी ने कहा, न्यायपालिका ने फैसला दे दिया, उसमें दखल देना सही नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि जो लोग दत्त को चाहने हैं, उन्हें माफी की मांग करने का हक है।

पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब छोड़ अकाली दल में शामिल हुए भरत भूषण


चंडीगढ़।। पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के संस्थापक सदस्य भरत भूषण थापर ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया। स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव के भतीजे थापर अब शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए हैं।

पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के महासचिव थापर ने कहा कि वह पार्टी इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि इसने कभी शहीदों की विचारधारा का पालन नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह बादल ने अपने राजनीतिक हितों के लिए शहीदों के परिवारों को गुमराह किया है।

थापर अकाली दल के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के अन्य महासचिव हरजीवनपाल सिंह, पार्टी सचिव और प्रवक्ता अरुणजोत सिंह भी अकाली दल में शामिल हुए।