Monday 31 October 2011

दिल्ली में महफूज़ नहीं है महिलाएं

नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में अपराध के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. एनसीआरबी ने 2010 के जो आंकड़े जारी किए हैं उससे जाहिर होता है कि दिल्ली में रहनेवाली महिलाओं के लिए मुश्किलें ज्यादा हैं|
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी ने जो अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है उससे जाहिर होता है कि दिल्ली में अपराधों का ग्राफ बेतहाशा बढ़ गया है|
2010 में दिल्ली में 51292 वारदात दर्ज की गई थीं. देश के 35 बड़े शहरों में सबसे ज्यादा 414 रेप के केस दिल्ली में ही दर्ज किए गए, जबकि मुंबई में 194 और पुणे में 91 केस दर्ज किए गए थे|रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 2010 में छेड़छाड़ के 601 मामले दर्ज किए गए थे जो देश के बड़े शहरों में सबसे ज्यादा है|अपहरण के मामलों में भी दिल्ली में 2009 के मुकाबले 2010 में 26 फीसदी का इजाफा हुआ | देश की राजधानी में बढ़ते अपराध का ये ग्रॉफ तब है जब केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सत्ता में कांग्रेस ही है|.

No comments:

Post a Comment