Monday 31 October 2011

दिल्ली में महफूज़ नहीं है महिलाएं

नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में अपराध के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. एनसीआरबी ने 2010 के जो आंकड़े जारी किए हैं उससे जाहिर होता है कि दिल्ली में रहनेवाली महिलाओं के लिए मुश्किलें ज्यादा हैं|
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी ने जो अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है उससे जाहिर होता है कि दिल्ली में अपराधों का ग्राफ बेतहाशा बढ़ गया है|
2010 में दिल्ली में 51292 वारदात दर्ज की गई थीं. देश के 35 बड़े शहरों में सबसे ज्यादा 414 रेप के केस दिल्ली में ही दर्ज किए गए, जबकि मुंबई में 194 और पुणे में 91 केस दर्ज किए गए थे|रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 2010 में छेड़छाड़ के 601 मामले दर्ज किए गए थे जो देश के बड़े शहरों में सबसे ज्यादा है|अपहरण के मामलों में भी दिल्ली में 2009 के मुकाबले 2010 में 26 फीसदी का इजाफा हुआ | देश की राजधानी में बढ़ते अपराध का ये ग्रॉफ तब है जब केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सत्ता में कांग्रेस ही है|.

पंजाब: बच्चा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लुधियाना: 
पंजाब पुलिस ने बच्चा अगवा कर बेचवे वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है| पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.| इन लोगों को कब्जे से एक मासूम बच्ची भी बरामद की गई है| जिसको अगवा करके ये गिरोह एक बेऔलाद दंपत्ति को बेचने जा रहा था| पुलिस के मुताबिक ये गिरोह अब तक करीब चार बच्चों को बेच चुका है|
                                पुलिस की गिरफ्त में आईं शातिर महिलाएं 
लेकिन इस बच्ची को बेचने की इनकी कोशिश नाकाम हुई, बच्ची बेचने से तो बचा ली गई है लेकिन इसके माता-पिता का पता लगना बाकी है |  फिलहाल नवजात बच्ची को देखभाल के लिए तलवंडी धाम के बाल घर में भेज दिया है और बच्ची के मां-बाप का पता लगाया जा रहा है.| गिरफ्तार किए गए लोग किसी न किसी रूप में चिकित्सा सेवाओं से जुड़े हैं |

गाजियाबाद रेलवे अधिकारी की पत्नी की हत्या

गाजियाबाद: 
एक रेलवे अधिकारी की पत्नी की बड़ी बेहरमी से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. महिला का शव मालगोदाम के पास मिला. मामला रविवार शाम का है.| पुलिस महिला की हत्या की वजह रंजिश बता रही है जबकि परिजन किसी भी रंजिश से इंकार कर रहे है. |
                                                   विलाप करते परिजन 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक डीपी गुप्ता की पत्नी नीलम गुप्ता की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी.| गाजियाबाद के पॉश इलाके मॉडल टाउन में रहने वाली नीलम गुप्ता रोजाना की तरह शाम को दूध लाने के लिए निकली थी लेकिन रास्ते में बदमाशों ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी.| लेकिन डीपी गुप्ता के मुताबिक उनकी या उनके परिवार की किसी से भी कोई रंजिश नहीं है और नीलम काफी समय से इसी रास्ते से दूध लाया करती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|.

भंवरी देवी केस: सीबीआई को मिले अहम सुराग

नई दिल्ली:
राजस्थान की लोकगायिका और नर्स भंवरी देवी के अपहरणकांड में अब सीबीआई की नजर तीन कांग्रेसी नेताओं पर है. इस मामले में पकड़े गए आरोपी शहाबुद्दीन से पूछताछ में सीबीआई को इस बात का पता चला है कि भंवरी देवी से फर्जी सिमकार्डों के जरिए बातचीत हो रही थी. | शहाबुद्दीन पिछले दो दिनों से सीबीआई मुख्यालय में साइंटिफिक जांच के दौरान अधिकारियों के सवालों के जवाब दे रहा है. शहाबुद्दीन ने सीबीआई को बताया है कि एक सितंबर को उसकी भंवरी देवी से छह से सात बार बातचीत हुई थी. जिस मोबाइल नंबर पर शहाबुद्दीन की बात हुई थी वो नंबर उसके नाम पर नहीं बल्कि किसी जयराम मेघवाल के नाम पर लिया गया था. | सीबीआई को जांच के दौरान पता चला है कि अपहरण वाले दिन यानि एक सितंबर को भंवरी देवी से जिन फोन नंबरों से बात की गई उनके सिमकार्ड किसी और के नाम पर थे जबकि उस सिमकार्ड से बातें इस मामले में कथित रूप से शामिल शहाबुद्दीन, सोहनलाल औऱ कांग्रेस नेता का एक भाई कर रहा था.| शहाबुद्दीन से अभी तक की पूछताछ में सीबीआई के सामने राजस्थान के पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा समेत तीन कांग्रेस नेताओं के नाम आए हैं|.  अभी तक की जांच के दौरान सीबीआई को ऐसे संकेत मिले है कि भंवरी देवी अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन सीबीआई के हाथ अभी तक ना तो भंवरी देवी की बॉडी हाथ लगी है और ना ही वो सीडी जिसके लिए इस घटना को अंजाम दिया गया लिहाजा पशोपेश मे पडी सीबीआई अपनी तरफ से कोई भी बात अधिकारिक रूप से कहने में कतरा रही है.सीबीआई भंवरी देवी का सुराग पता लगाने के लिए फोन कॉल खंगालने के साथ ही राजस्थान में कई जगह छापेमारी भी की है. सीबीआई को उम्मीद है कि इस मामले में तथाकथित रूप से शामिल सहीराम बिश्नोई भी जल्द ही सरेंडर कर देगा. | उसके बाद भंवरी देवी के गायब होने के मामले की परतें खुल सकती हैं. भंवरी देवी एक सितंबर से ही जोधपुर से लापता है. माना जा रहा है कि उसके गायब होने के पीछे की वजह एक सीडी है जिसमें पूर्व मंत्री मदेरणा के साथ भंवरी देवी के संबंधों का सबूत है, हालांकि अभी तक सीडी का सच भी सामने नहीं आ पाया है|.